Kedarnath बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली केदारनाथ के लिए रवाना हो गई है। सोमवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद बाबा केदार की डोली को गर्भ गृह से बाहर लाया गया। सभा मंडप में हक हकूकधारियों ने बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली का श्रृंगार किया। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा के बाद डोली केदारनाथ के लिए रवाना हो गई।
Kedarnath धाम के लिए रवाना हुई चल उत्सव विग्रह डोली
सोमवार सुबह भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली अपने धाम केदारनाथ के लिए रवाना हो गई है। सोमवार सुबह पहले डोली को गर्भ गृह से बाहर लाया गया। जिसके बाद डोली का श्रृंगार किया गया और फिर डोली ने मंदिर की तीन परिक्रमा लगाकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।
मंगलवार को फाटा पहुंचेगी बाबा Kedarnath की उत्सव डोली
आज चल उत्सव विग्रह डोली काशी विश्वनाथ मंदिर में सात मई मंगलवार को उत्सव डोली फाटा पहुंचेगी। जिसके बाद आठ मई बुधवार को उत्सव डोली गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद नौ मई को केदारनाथ धाम के लिए उत्सव डोली रवाना होगी। नौ मई को उत्सव डोली केदारनाथ पहुंचेगी जिसके अगले दिन यानी 10 मई को धाम के कपाट विधि-विधान पूर्वक शुभ मुहुर्त में खोल दिए जाएंगे।