HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पहाड़ी दिवस पर शिमला के गेयटी थियेटर में हुआ कवि सम्मेलन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : राज्य स्तरीय पहाड़ी दिवस पर बुधवार को गेयटी थियेटर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उपायुक्त आदित्य नेगी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रदेशभर से आए कवियों ने अपनी रचनाओं के जरिये ऐसे मुद्दों को उठाया जो समाज में अछूते रह जाते हैं। शिमला के हितेंद्र शर्मा ने ‘पहाड़ी रा सम्मान’ कविता सुनाई। उन्होंने पहाड़ियों के हक की बात रखते हुए कहा कि बोली को भाषा का दर्जा दिलवाना बाकी है। सोलन के यादव किशोर गौतम ने ‘खींदा बीचे नेता जम्मे, डॉ. उत्तम चौहान, प्रमोद कुमार ने ‘पहाड़ी बोली मीठी बोली, बोले हिमाचली लोग’, केसी परिहार, हेमंत अत्री ने ‘करवा चैथा रा आ गोआ त्योहार, रामलाल वर्मा ने ‘तिन्ना रा नेई राखदा मिंझो कौऐ ख्याल’, बिलासपुर के रतनचंद निर्झर ने ‘कानूनी व्याटणा एतणी दूर’, सुरेंद्र मिंहास ने ‘किती बाहणी फसलां हुण किती खेलगे खेला, अमरनाथ धीमान ने ‘इक दिन हांऊ चलदा चलदा’ कविता सुनाई।

डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ने ‘छोटू र बजुर्ग’, रोशन लाल पराशर ने ‘सुअख दुअख म्हारे करमा री खेती’, कल्पना गांगटा ने ‘बदला जमाना’, दिनेश गजटा ने ‘सुचिंयों कौरी पिनो’, नारायण सिंह वर्मा ने ‘ऐ अस्सो मजदूरा तेरी जिंदगी रा बसेरा’, पूजा सूद ने ‘बड़ा सोहणा, बड़ा छैल म्हांचल मिंजो लगदा’, वंदना राणा ने ‘मेरे इमाचले दिया गल्लां बखरियां’, धर्मपाल भारद्वाज ने ‘हामैं हिमाच़ौली’, मंडी से डॉ. मनोहर अनमोल ने ‘बरखा’, अनु ठाकुर ने ‘नशे की आग’, हमीरपुर से दलीप सिंह ने ‘दो भांडे अधूचैं जरूर टकरांदे,’ होशियार सिंह गौतम ने ‘मत उडांदे असौ दा हासा’, ऊना के ओम प्रकाश शर्मा ने ‘मही नाम का गांव जिहदा’, शिवानी देवी, सुलेखा देवी, कुंदन लाल शर्मा ने ‘जित्युं वणाह वसूरी वरना’, कांगड़ा के शक्ति चंद राणा ने ‘कदी पुच्छ मेरी वी’, रमेश चंद मस्ताना, सिरमौर से ईश्वर दास राही ने ‘बिना मोबाईले गोरू वो’ कविता सुनाई। इसके अलावा प्रेमपाल आर्य ने ‘ठगड़ी बात’, नरेंद्र कुमार शर्मा, महेश शर्मा, नवल ठाकुर, भूपरंजन, जगदीश कश्यप, नरेंद्र कुमार शर्मा, भूप सिंह रंजन और अमृतांजलि ने भी कविता पाठ किया।

विभाग की सहायक निदेशक कुसुम संघाईक और वरिष्ठ साहित्यकार रमेश मस्ताना ने मंच संचालन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केआर भारती, कार्यक्रम अध्यक्ष सूरत ठाकुर, संयुक्त निदेशक मनजीत शर्मा, भाषा अधिकारी सुरेश राणा, अनिल हारटा, सरोजना नरवाल और संतोष कुमार मौजूद रहे।