डेस्क: करीना कपूर के छोटे लाडले जेह बाबा वैसे तो बेहद शांत हैं और उनकी क्यूटनेस के फैंस भी दीवाने हैं। पर हाल ही जेह बाबा का गुस्सा देखने को मिला। गुस्से में जेह ने कुछ ऐसा किया कि करीना भी देखती रह गईं। करीना हाल ही पापा रणधीर कपूर से मिलने गईं। साथ में तैमूर, जेह और उनकी नैनी भी थीं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो चर्चा में है। इस पर यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं।
Kareena Kapoor Khan जब भी काम से फ्री होती हैं, तो वह फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं। वह अकसर ही बेटों तैमूर और जेह व पति सैफ अली खान के साथ हैंगआउट करती नजर आती हैं। इस साल की शुरुआत में करीना फैमिली के साथ स्विटजरलैंड वेकेशन पर गई थीं, और फिर आते ही बिजी हो गईं। पर अब जब थोड़ी फ्री हुईं, तो दोनों बेटों के साथ पापा से मिलने पहुंचीं।
जेह ने गुस्से में फेंका नैपकिन
लेकिन करीना के छोटे लाडले जेह गाड़ी से उतरे, तो उन्होंने गुस्से में नैपकिन नीचे फेंक दिया। करीना देखती रह गईं। हालांकि नैनी ने आगे बढ़कर वह नैपकिन उठा लिया। बाद में सभी लोग अंदर चले गए। इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि करीना को अपने बच्चों को मैनर्स सिखाने चाहिए। लेकिन फैंस ने जेह का बचाव किया और कहा कि वह बच्चा है, उसे जज न किया जाए।
तैमूर का गुस्सा, पर टैलेंट भी
वहीं करीना के बड़े लाडले तैमूर की बात करें, तो कभी-कभी वह भी पब्लिकली गुस्सा दिखा देते हैं, लेकिन काफी टैलेंटेड हैं। नन्ही सी उम्र में ही तैमूर न सिर्फ ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, बल्कि वह ड्रम भी बजा लेते हैं। करीना के प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वह इस साल ‘द क्रू’ और ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी।