बद्दी : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में कांगड़ा निवासी व्यक्ति की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। परिजनों व मृतक के दोस्त ने पुलिस पीसीआर के कर्मियों पर मारपीट का आरोप जड़ा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस कर्मी के थप्पड़ मारने से उसके दोस्त की मौत हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी बद्दी ने भी तुरंत हरकत में आते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दीहै। मृतक के दोस्त ने पुलिस पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने थप्पड़ मार दिया, जिससे उसके दोस्त रूपराम की जान चली गई। पुलिस को दिए बयान में विपन कुमार निवासी गांव जोल थाना देहरा ने बताया कि बुधवार रात जब वह और उसका दोस्त रूप सिंह पुत्र जगदीश राम निवासी ग्राम सोनेट थाना देहरा तहसील जसवां जिला कांगड़ा स्कूटी पर कैलाश बिहार से वाया गैस प्लांट होते हुए बस स्टैड जा रहे थे, तो गैस प्लांट सडक़ की उतराई में स्कूटी बंद हो गई ।
जिस पर यह दोनों स्कूटी को लेकर पैदल मेकेनिक के पास चल पड़े उसी वक्त पुलिस पीसीआर की एक गाड़ी आई और निरीक्षण के लिए इन्हें रोक लिया। रूप सिंह कभी पैदल तथा कभी स्कूटी पर बैठ कर स्कूटी को आगे धकेल रहा था ,तो इस तरह स्कूटी चलाने का कारण पूछते हुए पुलिस कर्मी ने थप्पड़ मार दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि इन्हें बोलने का मौका भी नहीं दिया । थप्पड़ लगने के कारण रूप लाल स्कूटी सहित गिर गया। घायल को तुरंत निजी अस्पताल लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उपचार देकर सिविल अस्पताल बद्दी रैफर कर दिया। जहां पर चिक्तिसकों नेरूप लाल को मृत घोषित कर दिया। एसएसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की गहन जांच के लिए एएसपी बद्दी की अगवाई में पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणा का पता चल पाएगा।