कांगड़ा : गुरुवार को बीडीओ ऑफिस भवारना में कार्यरत जेई को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो धर्मशाला की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी सामुदायिक भवन निर्माण का बिल पास करने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। आरोपी जेई विनय कुमार बीडीओ ऑफिस भवारना में कार्यरत है।
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो धर्मशाला को मिली शिकायत के मुताबिक आरोपी विनय कुमार ने शिकायतकर्ता से द्रंग पंचायत के चाड खोला गांव में सामुदायिक भवन निर्माण का बिल पास करने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने अपने हिसाब से नोट तैयार किए और उनके नंबर नोट किए।
उन्होंने शिकायतकर्ता को नोटों का बंडल दिया, ताकि जब जेई को यह पैकेट मिले तो विजिलेंस की टीम उसे रंगे हाथों पकड़ सके। इसके बाद शिकायतकर्ता आरोपी जेई की बताई हुई जगह द्रंग पंचायत भवन पर पहुंचा। जहां पर उसने जेई को 5 हजार की नकदी दी। तुरंत ही विजिलेंस की टीम ने आरोपी जेई को काबू कर लिया। विजिलेंस की टीम ने आरोपी जेई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी जेई को शुक्रवार को धर्मशाला विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि खुलासा हो सके कि भ्रष्टाचार के इस मामले में सिर्फ जेई ही शामिल है या फिर कोई बड़ा अधिकारी भी लिप्त है।