कांगड़ा : विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के दौरान काउंटिंग हाल में इमारत क्षतिग्रस्त होने से मतगणना को रोकना पड़ा। बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा के जिस हाल में मतगणना हो रही थी, वहां टाइलें उखड़ी और भगदड़ मच गई वहां मौजूद तमाम मतगणना कर्मचारी व पार्टियों के एजेंट बचाओ-बचाओ करते हुए बाहर निकल आए। पुलिस भी मुस्तैद हो गई और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी हरकत में आ गए।
बताया जाता है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय सातवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी थी और आठवें राउंड की गिनती चालू होने थी, लेकिन उसे रोकना पड़ा। उस समय एक अनुमान के अनुसार करीब डेढ़ सौ लोग उस हाल में मौजूद थे। हालांकि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन यहां अफरा-तफरी का माहौल रहा।
जिला प्रशासन ने यहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किए थे। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चौधरी सुरेंद्र काकू व आजाद प्रत्याशी कुलभाष चौधरी, अमित वर्मा आप पार्टी प्रत्याशी राजकुमार जसवाल ने इस मामले की जांच करवाने की मांग चुनाव आयोग से की है।