Kangana Ranaut : प्रदेश कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के विकास कार्यों को लगा दिया ग्रहण
मंडी की सांसद Kangana Ranaut ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक है और बचकानी हरकतें पप्पू और उसकी बहन करती हैं।
Kangana Ranaut ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के विकास कार्यों को ग्रहण लगा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर्ज लेकर प्रदेश को आर्थिक संकट में लाकर खड़ा कर दिया है।
कंगना ने देश के किसानों पर चिंता व्यक्त करते कहा कि मैं खुद किसान परिवार से हूं और किसानों को उनके हक दिलाने में सदैव तत्पर रहूंगीं। उन्होंने कहा कि मुझे जनता का आशीर्वाद सदैव मिला है, जिस कारण मुझे सांसद पद मिला है।
कंगना ने कहा कि सुक्खू सरकार ने बिजली पानी का टैक्स लगाकर जनता पर बोझ डाला है। उन्होंने कहा कि मंडी के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर से गंभीर है। कंगना ने कहा कि गोहर-पंडोह सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर वह नितिन गडकरी से बात करेंगी। कंगना ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के हर हलके में वह विकास में कोई कमी नहीं आने देंगी।