HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Kangana Ranaut ने थप्पड़ कांड के बाद हिमाचल पुलिस से मांगी सुरक्षा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Kangana Ranaut है नवनिर्वाचित सांसद Kangana Ranaut ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट घटना के बाद हिमाचल पुलिस से सुरक्षा मुहैया करवाने की अपील करते हुए पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग उठाई है। अभी तक नवनिर्वाचित सांसद Kangana Ranaut को कोई सुरक्षा नहीं मिली है, क्योंकि सांसद पद की शपथ लेने के बाद ...

विस्तार से पढ़ें:

Kangana Ranaut है नवनिर्वाचित सांसद

Kangana Ranaut ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट घटना के बाद हिमाचल पुलिस से सुरक्षा मुहैया करवाने की अपील करते हुए पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग उठाई है। अभी तक नवनिर्वाचित सांसद Kangana Ranaut को कोई सुरक्षा नहीं मिली है, क्योंकि सांसद पद की शपथ लेने के बाद ही सुरक्षा मुहैया करवाए जाने का प्रावधान है, जिसके तहत एक सांसद को दो पीएसओ सुरक्षा के लिए मुहैया होते हैं। 

Kangana Ranaut ने थप्पड़ कांड के बाद हिमाचल पुलिस से मांगी सुरक्षा

 

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा Kangana Ranaut थप्पड़ मारे जाने के बाद हिमाचल पुलिस से सुरक्षा की मांग उठाई गई है। मंडी की सांसद ने प्रदेश पुलिस को पीएसओ उपलब्ध करवाने के लिए कहा है।

अभी कंगना रनौत दिल्ली में हैं और दिल्ली से वापस लौटने के बाद उन्हें पीएसओ उपलब्ध करवाया जाएगा। हालांकि कंगना ने निजी सुरक्षा कर्मी भी रखा हुआ है। 

 उधर, प्रदेश पुलिस महानिदेशक डा. अतुल ने बताया कि कंगना की तरफ से पत्र आया है, जिसमें सुरक्षा मांगी गई है।