HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Kangana Ranaut का काजा में विरोध, काले झंडे दिखाए, ‘गो बैक’ के लगे नारे, जयराम बोले-हमला हुआ

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Kangana Ranaut at Kaja : भाजपा ने कांग्रेस की गुंडागर्दी के काज़ा प्रकरण पर चुनाव आयोग को की शिकायत

भाजपा प्रत्याशी Kangana Ranaut को काजा में विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान लाहौल स्पीति में कांग्रेस वर्करों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे लगाए। हालांकि, बाद में Kangana Ranaut ने एक जनसभा को संबोधित किया। कंगना के साथ जयराम ठाकुर, रवि ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर, भाजपा ने दावा किया है कि उनके काफिले पर हमला किया गया है। 

Kangana Ranaut का काजा में विरोध, काले झंडे दिखाए, 'गो बैक' के लगे नारे, जयराम बोले-हमला हुआ

जानकारी के अनुसार, Kangana Ranaut सोमवार को लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में प्रचार के लिए पहुंची थी। इस दौरान कंगना जैसे ही काजा पहुंची तो कांग्रेस वर्करों ने उनका विरोध किया। इन वर्करों का कहना है कि Kangana Ranaut ने बीते समय में दलाई लामा पर टिप्पणी की थी, जिसका वह विरोध कर रहे हैं। 

उधर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने काजा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा के प्रत्याशी का काफिला रोकने की निंदा की। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का इस तरह का कृत्य बेहद निंदनीय है। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पूरी तरह से बौखलाहट में है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब काजा भाजपा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसके ठीक सामने कांग्रेस को भी कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई थी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also Read : Kangana Ranaut फिर हुई कांग्रेस पर हमलावर बोली रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी

भाजपा के कार्यक्रम में मंडी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी Kangana Ranaut और लाहौल स्पीति से भाजपा के प्रत्याशी रवि ठाकुर इस दौरान यहां पर मौजूद थे।  इस कार्यक्रम को और रैली को आयोजित करने के लिए बाकायदा भाजपा की ओर से अनुमति ली गई थी।  बावजूद इसके कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वहां पर पहुंच कर कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के एक कार्यकर्ता को चोट लगी है। 

--advertisement--

भाजपा ने कांग्रेस की गुंडागर्दी के काज़ा प्रकरण पर चुनाव आयोग को की शिकायत

शिमला :- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एंव पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज की अगुवाई में चुनाव आयोग को काज़ा प्रकरण पर शिकायत दर्ज की गई, इस शिकायत में भाजपा ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन व हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग प्रदेश सरकार के दवाब में आकर काम कर रहा हैं।

Kangana Ranaut का काजा में विरोध, काले झंडे दिखाए, 'गो बैक' के लगे नारे, जयराम बोले-हमला हुआ

भाजपा ने मांग की कि इस प्रकरण में शामिल कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाए व इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग भी चुनाव आयोग से की है। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक सुशील राठौर, जिला मीडिया प्रवक्ता विवेक शर्मा, प्रदेश अधिवक्ता संयोजक अंशुल बंसल मौजूद रहें।