गिरिखंड क्षेत्र की बेटी का एमबीबीएस में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर
राधा तोमर/कफोटा: गिरिपार क्षेत्र भी अब उच्च स्तरिय पढ़ाई के क्षेत्र में भी पीछे नहीं है इसका ताजा उदाहरण कमरऊ पंचायत की मेधावी बेटी विश्वज्योति ने एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए चयन कर दिखाया। उनके चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।कमरऊ पंचायत निवासी विश्वज्योति पुत्री कुंदन सिंह तोमर व इंदिरा तोमर की बेटी है। जिनका नीट परीक्षा उत्तीण कर एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमरऊ के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह तोमर ने अखंड भारत से बातचीत करते हुए बताया कि बेटी विश्वज्योति ने 5वीं तक की शुरुआती शिक्षा कफोटा एसवीएन स्कूल से की थी। इसके बाद, जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन से वर्ष 2019 में12वीं(मेडिकल) की परीक्षा उर्तीण की थी। इसके बाद नीट परीक्षा की तैयारियों में जुट गई।
12 सितंबर को आल इंडिया नीट परीक्षा दी। जिसें बेटी की 71849 रैंक आयी थी। अब उन्हे एमबीबीएस की सरकारी सीट पर पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चम्बा मे हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता पिता बहुत गदगद है। विश्व जयोति ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए उन्होंने दिन रात प्रयास किया है।उनकी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है।उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि थोड़ा संयम बनाये रखें आप किसी वजह से सफ़ल नहीं हुए हैं तो अपनी कमी पर काम करने से निसंदेह आप सफल होंगे।