HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

कलगीधर ट्रस्ट Baru Sahib में संत बाबा तेजा सिंह जी की 59वीं पुण्यतिथि में धार्मिक समागम का आयोजन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Baru Sahib : आधुनिक शिक्षा, रोजगार, समाज सेवा एवं धार्मिक कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था कलगीधर ट्रस्ट Baru Sahib द्वारा बीसवीं सदी के महान तपस्वी संत बाबा अतर सिंह जी के अनिन सेवक संत बाबा तेजा सिंह (एम.ए., एल.एल.बी. (पंजाब), ए.एम. हार्वर्ड) जी की 59वीं वर्षगांठ के संबंध ...

विस्तार से पढ़ें:

Baru Sahib :

आधुनिक शिक्षा, रोजगार, समाज सेवा एवं धार्मिक कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था कलगीधर ट्रस्ट Baru Sahib द्वारा बीसवीं सदी के महान तपस्वी संत बाबा अतर सिंह जी के अनिन सेवक संत बाबा तेजा सिंह (एम.ए., एल.एल.बी. (पंजाब), ए.एम. हार्वर्ड) जी की 59वीं वर्षगांठ के संबंध में समारोह 1 जुलाई से 3 जुलाई 2024 तक गुरुद्वारा बडू साहिब में बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। 

कलगीधर ट्रस्ट Baru Sahib में संत बाबा तेजा सिंह जी की 59वीं पुण्यतिथि में धार्मिक समागम का आयोजन

इस आयोजन में पंथ की प्रसिद्ध कीर्तनी मंडली व कथावाचकों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया I 1 जुलाई को शाम 4 बजे से 5 बजे तक श्री सुखमनी साहिब अकाल ग्रामीण विकास संस्थान की छात्राओं द्वारा अकाल गुरमति संगीत विद्यालय Baru Sahib, रहरास साहिब और आरती अकाल अकादमी बडू साहिब (सीबीएसई) के छात्राओं द्वारा शब्द-कीर्तन किया गया I

Also Read : Baru Sahib : इटरनल यूनिवर्सिटी ने मनाया 11वां दीक्षांत समारोह

छात्रों द्वारा किया गया कीर्तन, शबद-कीर्तन हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा जन्म स्थान चीमा साहिब और अंत में अकाल कॉलेज ऑफ डिवाइन म्यूजिक इटरनल यूनिवर्सिटी की छात्राओं द्वारा शब्द-कीर्तन किया गया। 

2 जुलाई को अमृत समय पर श्री सहज पाठ साहिब गुरुद्वारा साहिब में 121 भोग डाले गए और दीवान हॉल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश के बाद गुरमत समागम शुरू हुआ जो अमृत समय से लेकर रात 12 बजे तक लगातार चलता रहा।  शाम के दीवान भाई हरजोत सिंह जी ‘जख्मी’ ने शबद-कीर्तन और संत बाबा गुरजंत सिंह जी मांडवी ने कथा-कीर्तन से संगत को निहाल किया।

कलगीधर ट्रस्ट Baru Sahib में संत बाबा तेजा सिंह जी की 59वीं पुण्यतिथि में धार्मिक समागम का आयोजन

बुधवार, 3 जुलाई को अमृत समय दोपहर 12:30 बजे 13वें श्री अखंड पाठ साहिब का भोग और 11वें श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ किया गया। इसके बाद दीवान हॉल में प्रकाश, जाप, नितनेम, श्री सुखमनी साहिब और आसा दी वार का कीर्तन हुआ। शब्द-कीर्तन हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा जन्म स्थान चीमा साहिब, अकाल अकादमी Baru Sahib (सीबीएसई) के आवासीय छात्र, अकाल कॉलेज ऑफ डिवाइन म्यूजिक इटरनल यूनिवर्सिटी के छात्र, भाई हरजोत सिंह ‘जख्मी’ जी जालंधर वाले,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कथा कीर्तन दीवान संत बाबा गुरजंत सिंह शबद-कीर्तन अकाल अकादमी बड़ू साहिब (1986 में स्थापित) के विद्यार्थी मांडवी वाले और कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब के अध्यक्ष डॉ. दविंदर सिंह ने गुरु मती के वचनों को भक्तों और गुरु की संगत पंजाब के साथ साझा किया एवं दिल्ली और हरियाणा से आयी हुई संगत का समागम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया I

इसके बाद गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। इस अवसर पर कलगीधर ट्रस्ट, Baru Sahib के अध्यक्ष डॉ. दविंदर सिंह जी और उपाध्यक्ष जगजीत सिंह (काका वीर) ने कार्यक्रम में आये लोगों का धन्यवाद किया।