Kalaamb : पैर फिसलने के कारण गहरे कुंड में डूब गया बालक
सिरमौर जिला में Kalaamb औद्योगिक क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी 13 वर्षीय तनुज पाल की रूण नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब तनुज अपने दिव्यांग पिता केसर सिंह के साथ भैंसों को चराने के लिए रुण नदी के किनारे गया था। भैंसें जब गहरे पानी में चली गईं। तनुज उन्हें बाहर निकालने की कोशिश में खुद भी पानी में जा गिरा। जानकारी के अनुसार तनुज को तैरना नहीं आता था इसी दौरान उसका पैर फिसलने के कारण वह गहरे कुंड में डूब गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे पानी से बाहर निकालकर नाहन मेडिकल कॉलेज में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Also read : औद्योगिक क्षेत्र Kalaamb में कामगारों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओ का लाभ
जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि 13 साल के बालक तनुज की नदी में डूबने से मौत हुई। मामले में जांच जारी है।