HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Kaja पहुंची ईवीएम मशीन और वीवीपैट, स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित पहुंचाई गई

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

केलांग 27 मई : जनजातीय  जिला लाहौल स्पीति में  मंडी लोकसभा संसदीय  आम चुनाव 2024 व विधानसभा  उपचुनाव  को लेकर Kaja हेलीपैड से ईवीएम व वीवीपैट  मशीनें वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से सोमवार को पहुंची।

Kaja पहुंची ईवीएम मशीन और वीवीपैट, स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित पहुंचाई गई

सहायक  निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त लाहौल स्पीति  राहुल जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश अनुसार Kaja हेलीपैड से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम मशीन और वीवीपैट पहुंचाई गई है। ईवीएम वीवीपैट मशीनों को सोमवार सुबह 7:35 बजे काजा हेलीपैड तक कड़ी सुरक्षा के बीच उतारा गया।

Also Read : kaja

 राहुल कुमार जैन  ने बताया कि स्पीति उपमंडल के 29 मतदान केंद्रों में 1 जून को होने वाले लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के मतदान के लिए 40 ईवीएम व 40 वीवीपैट  मशीनें आई है।  यहां पर 29 पोलिंग स्टेशन है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Kaja पहुंची ईवीएम मशीन और वीवीपैट, स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित पहुंचाई गई

--advertisement--

Kaja की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों  को मध्य नजर रखते हुए इन में ही 11  ईवीएम व 11 वीवीपैट मशीने  अतिरिक्त शामिल कर नोडल अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी  हर्ष अमरेंद्र नेगी की निगरानी में सुरक्षित पहुंची है। मतदान के उपरांत 2 जून को ही इन्हें सुरक्षित वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही केलांग मुख्यालय में मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जाएगा।

Kaja पहुंची ईवीएम मशीन और वीवीपैट, स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित पहुंचाई गई