2 जून 2015 को कफोटा में खण्ड विकास कार्यालय की मांग को लेकर किया गया था दो दिवसीय अनशन व आंदोलन: नाथूराम चौहान
खण्ड कार्यालय खोलने का वादा कफोटा में, परन्तु दोगली रणनीति ओपचारिकताएं पूर्ण कराती है तिलोरधार की
कँवर ठाकुर (शिलाई):- कफोटा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों ने तीन घंटे कफोटा बाजार को बंद किया तथा कफोटा में खण्ड विकास कार्यालय खोलने को लेकर प्रदेश सरकार की दोगली रणनीति के खिलाफ रेली निकाल कर नारेबाजी की है स्थानीय लोगो ने इस दौरान तहसीलदार कमरऊ के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सोंपा है तथा मांग की है कि यदि सरकार कफोटा में खण्ड कार्यालय नही खोलती है तो सरकार की दोगली नीतियों के खिलाफ प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा, क्षेत्रीय नेताओं की करनी व कथनी के साथ मुखोटे जनता को दिखाए जाएंगे!
प्रदेश एंटी करप्शन फोर्स अध्यक्ष नाथूराम चौहान, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्म सिंह, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंदर, व्यापार मंडल कफोटा अध्यक्ष वीरविक्रम सिंह, चूड़ेश्वर सेवा समिति अध्यक्ष अतर पुंडीर, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगत पुंडीर, ग्राम पंचायत शावगा दलिप , शिंल्ला पंचायत प्रधान बिमला, दुगाना पंचायत प्रधान इंदर, बोकाला पंचायत प्रधान मनीषा, अधिवक्ता अनिल चौहान, अधिवक्ता ओमदत्त तपेन्द्र ठुन्दू, प्रेम शर्मा, नरेश, कपिल ठाकुर, ज्ञान चौहान, कमलेश, तोता राम, अनिल, सुनील दौलत राम, राजीव ने बताया कि नेता व सत्तासीन सरकार दोनों ही क्षेत्र के लोगो के साथ दोगली चाल चल रही है क्षेत्र के नेता खण्ड कार्यालय खोलने का वादा कफोटा का करते है और बाद में तिलोरधार की ओपचारिकताएं पूर्ण करते है, सरकार व मौका परस्त नेताओं को स्पष्ट करने के लिए आंदोलन कर दोनों पार्टियों के नेताओं को आडेहाथ लिया गया है, क्षेत्र के नेता आजादी के बाद से आजतक जनता को विकास का दिलासा देकर ठगते रहे, दोगली राजनीती ने प्रदेश में शिलाई को इतना पिछड़ा कर दिया कि शिलाई वर्तमान में बारवें नम्बर पर आता है, नेताओं ने क्षेत्र को लूटने व ठगने का कार्य किया है इसलिए अब जनता अपने अधिकार आंदोलन करके पूर्ण करवाएगी यदि किसी नेता ने क्षेत्र के विकास में दोगली रानीति का अडंगा डाला तो मौका परस्त नेताओं का पत्ता साफ किया जाएगा, मामले को लेकर प्रशासन व सरकार को ज्ञापन सोंपा गया है!
उलेखनीय है कि सत्तासीन सरकार के दिग्गज नेताओं के कहने पर 12 पंचायतों ने सर्व सहमति से यह प्रस्ताव पारित किये, मामले पर भाजपा मंडल ने 2 जून 2015 को कफोटा में दो दिवसीय अनशन व आंदोलन तत्कालीन सांसद वीरेंद्र कश्यप, व तत्कालीन विधायक बलदेव तोमर के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया था, तत्कलीन भाजपा मंडल महामंत्री, मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री के समक्ष खण्ड कार्यालय खोलने की मांग रखी थी, विधानसभा शिलाई का कफोटा दूसरा महत्वपूर्ण केंद्र है जो वर्तमान में पावटा साहिब विकास खंड का भाग है, कफोटा कस्बा सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय सहित 150 से अधिक व्यापारियों का सशक्त व्यापार मंडल है जहां पर रोजाना 2000 लोगों की आवाजाही रहती है इसलिए खंड विकास कार्यालय को कफोटा में खोलना न्यायोचित होगा, क्षेत्रीय लोगो ने आरोप लगाते हुए बताया कि यदि स्थानीय नेता व सरकार दोगली राजनीती से बाज न आई तो नेताओं को सिखया जाएगा कि मौका परस्ती का अंजाम केसा होता है !
विभागीय सूत्रों कि माने तो खण्ड विकास कार्यालय को लेकर तिलोरधार में ओपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है आगामी दिनों में सरकार व नेता घोषणा करने कि तेयारियों में लगे है, लोगो के अचानक आंदोलन करने पर सरकार व नेता सख्ते में आ गए है भाजपा नेताओं के लिए खण्ड कार्यालय की घोषणा गले कि हड्डी बन गई है, बरहाल खण्ड कार्यालय कही भी खुले, लेकिन वर्तमान सरकार व क्षेत्रीय नेताओं की कार्यप्रणाली कटघरे में खड़ी हो रही है, आंदोलन के दोरान क्षेत्र की १२ पंचायतों के सेकडों लोगो ने भाग लिया है !