HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

कबड्डी मे शखोली, बॉलीवॉल मे प्रथम गोज्जर टीम, महात्मा गांधी जयंती मेले मे भिडे सेकडों खिलाडी

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

मेले मे मुख्याअतिथि माया राम शर्मा ने अब्बल रही टीमों को वितरित किए इनामात, खेल को खेल की भावना से खेलने का दिया सन्देश

अखण्ड भारत टीम/कफोटा :- पिछले दो दिनों से कफोटा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे माहत्मा गांधी जयंती मेले की 10 वीं वर्षगांठ का समापन विधिवत हो गया है, मेले के समापन समारोह में जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत करके मेले के दौरान करवाई जाने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में अब्बल रहने वाली टीमों को इनामत वितरित करके सभी खिलाड़ियों को बधाईयां दी है।

कबड्डी मे शखोली, बॉलीवॉल मे प्रथम गोज्जर टीम, महात्मा गांधी जयंती मेले मे भिडे सेकडों खिलाडी

इससे पहले मेला कमेटी ने समापन समारोह के मुख्यातिथि का फूल मालाएं डालकर स्वागत किया, तथा स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत “है शुभ अतिथि हमारे, अभिनंदन तुम्हारा” गीत गाकर अभिनंदन किया, तत्पशाच स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकनाटीयां प्रस्तुत की गई, मेला कमेटी अध्यक्ष नरेश शडवाल ने शाल, टोपी पहनाकर मुख्यातिथि को सम्मानित किया, इससे पहले मेले के दौरान करवाई जाने वाली खलेकुद प्रतियोगिता में कबड्डी की 32, बॉलीवॉल की 30 टीमों ने भाग लिया, जबकि बैडमिंटन खले में लगभग पांच दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया है।

कबड्डी मे शखोली, बॉलीवॉल मे प्रथम गोज्जर टीम, महात्मा गांधी जयंती मेले मे भिडे सेकडों खिलाडी

दो दिनों तक चले खेल के दौरान कबड्डी में पहला स्थान शखोली टीम ने हासिल किया, दूसरे स्थान पर जुईनल टीम रही, कबड्डी में बेस्ट प्लेयर के खिताब से संदीप कुमार, कबड्डी प्लेयर शखोली टीम के खिलाड़ी को नवाजा गया है। बॉलीवॉल में पावटा साहिब से कफोटा पहुंची गोज्जर टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर दूगाना की टीम रही है, बॉलीवॉल में बेस्ट प्लेयर का खिताब निशांत गोज्जर को दिया गया है।

कबड्डी मे शखोली, बॉलीवॉल मे प्रथम गोज्जर टीम, महात्मा गांधी जयंती मेले मे भिडे सेकडों खिलाडी

इसी तरह चेस में कल्याण सिंह, गांव जामना पहला स्थान, रविन्द्र चौहान, गांव शिल्ला दूसरा स्थान, एकल डांग्स में पावटा साहिब की कनिष्का का पहला स्थान, सीसे स्कूल कफोटा की छात्रा पूजा शर्मा का दूसरा स्थान, एकल सॉन्ग में दुगाना गांव के ऋतिक चौहान का पहला स्थान, सीसे स्कूल कफोटा की पूजा शर्मा का दूसरा स्थान, बालिका 100 मीटर दौड़ में बोकला निवासी काजल का पहला स्थान तथा बोकाला गांव की निकिता का दूसरा स्थान, लड़कों की दौड़ में कमरऊ गांव के राहुल का पहला स्थान, शिल्ला गांव के अखिल का दूसरा स्थान।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
कबड्डी मे शखोली, बॉलीवॉल मे प्रथम गोज्जर टीम, महात्मा गांधी जयंती मेले मे भिडे सेकडों खिलाडी

बैडमिंटन अंडर सिक्सटीन में पावटा साहिब की शिवांगी का पहला स्थान तथा पावटा साहिब के निकुंज दूसरे स्थान पर रहे है, बैडमिंटन सिंगल ओपन में पावटा साहिब से मंगल सिंह , दूसरा स्थान शिलाई के अभिषेक का रहा, बैडमिंटन डबल ओपन में दोनों अभिषेक नाम के लडको को पहला स्थान, जबकि ओमप्रकाश व अनिल का दूसरा स्थान रहा है।

--advertisement--

कबड्डी मे शखोली, बॉलीवॉल मे प्रथम गोज्जर टीम, महात्मा गांधी जयंती मेले मे भिडे सेकडों खिलाडी

मुख्यातिथि ने पहले व दूसरे स्थान पर रहे सभी खिलाड़ियों को इनामात वितरित करके खेल को खले की भावना से खेलने का संदेश दिया है, इस अवसर पर सैकड़ों खिलाड़ियों सहित क्षेत्रवासियों व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।