HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बनेर खड्ड में बहा जलशक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियंता, तलाश जारी

By Sandhya Kashyap

Published on:

drowning

Summary

कांगड़ा : दौलतपुर जलाड़ी में वीरवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दौलतपुर सैक्शन के कनिष्ठ अभियंता राजेश चौधरी निवासी सहौड़ा के बनेर खड्ड में बह जाने की बात सामने आई। जानकारी के अनुसार राजेश कुमार निवासी गांव सोहड़ा (कांगड़ा) पानी की सप्लाई सुचारू करने के लिए सुबह लगभग ...

विस्तार से पढ़ें:

कांगड़ा : दौलतपुर जलाड़ी में वीरवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दौलतपुर सैक्शन के कनिष्ठ अभियंता राजेश चौधरी निवासी सहौड़ा के बनेर खड्ड में बह जाने की बात सामने आई।

जानकारी के अनुसार राजेश कुमार निवासी गांव सोहड़ा (कांगड़ा) पानी की सप्लाई सुचारू करने के लिए सुबह लगभग 10 वजे के जलाड़ी के पास डिब्बा में बनेर खड्ड में गये थे कि वहां उनका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाब में बह गए उनके साथियों ने बहुत कोशिश की, लेकिन पानी का बहाब ज्यादा होने के कारण उनका कुछ पता नहीं चला। डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने खबर की पुष्टि की है।

इस दौरान कांगड़ा के विधायक पवन काजल, अधीक्षण अभियंता दीपक गर्ग, एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम, अधिशासी अभियंता शाहपुर अमित डोगरा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कनिष्ठ अभियंता राजेश को तलाशने के लिए प्रशासन ने एसडीआरएफ व दमकल विभाग को मौके पर बुलाया।