HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा खंड विकास कार्यालय संगड़ाह में कनिष्ठ अभियंता

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

संगड़ाह (पूजा कपिला) : उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के खंड विकास कार्यालय में मंगलवार को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी विभाग की टीम ने कार्यालय में तैनात कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। यह मामला ग्राम पंचायत संगड़ाह के रेणुका जी बांध ...

विस्तार से पढ़ें:

संगड़ाह (पूजा कपिला) : उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के खंड विकास कार्यालय में मंगलवार को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी विभाग की टीम ने कार्यालय में तैनात कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। यह मामला ग्राम पंचायत संगड़ाह के रेणुका जी बांध परियोजना में आने वाले गांव सिंयू के लिए खड़चा से पालर खड्ड तक मार्ग की रिपेयर का एस्टीमेट बनाने का है जिसे बनाने की एवज में कनिष्ठ अभियंता द्वारा पंचायत के उपप्रधान सतपाल तोमर से 10 हजार की रिश्वत की मांग की। सतपाल तोमर का कहना है कि इससे पूर्व उनके द्वारा पार्लर खड्ड पर बनाए गए पुल के बिल पर भी पैसों की मांग की गई थी।

कनिष्ठ अभियंता की कार्यप्रणाली से परेशान होकर उप प्रधान ने सतर्कता विभाग को इसकी सूचना दी जिस पर विभाग की टीम ने सुनियोजित तरीके से आरोपी कनिष्ठ अभियंता को विभाग के कार्यालय में ही धर दबोचा।

कार्यालय में तैनात आरोपी कनिष्ठ अभियंता आउटसोर्स पर कार्यरत था। इस प्रकरण के उपरांत उक्त अभियंता की नौकरी भी जा सकती है। सतर्कता विभाग ने लंबी कार्यवाही के उपरांत मुक्त कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर अपने साथ जिला मुख्यालय ले गए। उक्त अभियंता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।