HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ ने उद्योग मंत्री से की मुलाकात, जिला कैडर के लिए सरकार का जताया आभार

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन : संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमण्डल जिला महासचिव रजनीश शर्मा की अध्य्क्षता में  उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान से उनके शिलाई प्रवास के दौरान शिलाई में मिला। संघ ने  मंत्री का पटवारी एवं कानूनगो को जिला कैडर में रखने के सरकार के निर्णय का ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन : संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमण्डल जिला महासचिव रजनीश शर्मा की अध्य्क्षता में  उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान से उनके शिलाई प्रवास के दौरान शिलाई में मिला।

संघ ने  मंत्री का पटवारी एवं कानूनगो को जिला कैडर में रखने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया तथा इसके साथ ही इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु , राजस्व मंत्री  जगत सिंह नेगी तथा समस्त मन्त्रीमण्डल, व अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा का भी आभार व्यक्त किया।

इसके साथ ही संघ ने उद्योग मंत्री महोदय को संघ की समस्यायो के संबंध में ज्ञापन दिया, जिसमें पटवारी एवं कानूनगो को ब्रॉडबैंड उपलब्ध करवाने बारे, जिला सिरमौर में पटवारी, कानूनगो व चौकीदार के रिक्त पदों को भरने बारे, सी श्रेणी के सब डिवीज़न में रिकॉर्ड रूम अधिसूचित करने बारे साथ ही पटवारी एवं कानूनगो के पदोन्नति नियमों में संशोधन करने आदि मुख्य मांगो को रखा है। इस मौके पर राज्य प्रतिनिधि विनोद तोमर, शिलाई इकाई महासचिव कुंदन सिंह व आशिमा, अजय, रेखा, वीरेंदर कपूर, जगदीश शर्मा, प्रदीप नेगी, सुरेश तोमर आदि उपस्थित रहें।