HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Joe Biden चुनावी रेस से बाहर कमला हेरिस को किया समर्थन, अमेरिका और पार्टी के हित में लिया फैसला

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 अब और रोचक हो गया है। तमाम अटकलों के बीच बीती रात अमेरिका के राष्ट्रपति और डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार Joe Biden ने राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर होने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि बाइडेन का सामना पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से हो रहा था जिसमें राष्ट्रपति बाइडेन बुरी तरह से पिछड़ते हुए नजर आ रहे थे। जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर इसकी घोषणा की। उन्होंने लिखा कि पार्टी और देशहित में यह फैसला लिया।

 Joe Biden चुनावी रेस से बाहर कमला हेरिस को किया समर्थन
𝐉𝐨𝐞 𝐁𝐢𝐝𝐞𝐧 चुनावी रेस से बाहर कमला हेरिस को किया समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए सभी को चौंका दिया। उन्होंनो घोषणा की कि वह इस साल नवंबर में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम की सिफारिश की। इस पर जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन ने बिना कुछ कहे सिर्फ दिल वाला इमोजी पोस्ट किया। संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला जिल ने अपने व्यक्तिगत अकाउंट से ‘एक्स’ पर जो बाइडन का पत्र साझा किया।

Joe Biden ने कमला हैरिस को किया समर्थन

Joe Biden ने कहा, ‘2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला निर्णय कमला हैरिस को अपना उपराष्ट्रपति चुनना था और यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा निर्णय रहा है। आज मैं कमला को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देना चाहता हूं।’ यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि यदि बाइडेन का समर्थन स्वीकार कर लिया जाता है, तो कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली पहली भारतीय मूल की महिला बन जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या कहा कमला हैरिस ने?

Joe Biden की घोषणा के बाद कमला हैरिस ने उनके प्रति आभार जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ”अमेरिकी लोगों की ओर से मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनके असाधारण नेतृत्व और हमारे देश के लिए दशकों की उनकी सेवा के लिए जो बाइडेन को धन्यवाद देती हूं। राष्ट्रपति का समर्थन पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं और मेरा इरादा इस नामांकन को अर्जित करना और जीतना है।”

ट्रंप का बयान भी आया

बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा के कुछ ही मिनट बाद ट्रंप ने बाइडन को अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया। वहीं, प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष माइक जॉनसन ने राष्ट्रपति बाइडन से पद से इस्तीफा देने की अपील की। रिपब्लिकन नेता जॉनसन ने कहा कि अगर जो बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं, तो वह राष्ट्रपति के रूप में सेवा में बने रहने के योग्य भी नहीं हैं। उन्हें तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

--advertisement--

यह भी पढ़ें: PM Modi को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित