HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

एक्साइज विभाग में नौकरी, पुलिस विभाग के माध्यम से होगी भर्ती

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : प्रदेश में जल्द ही एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के 64 पद भरे जाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा एक्साइज विभाग में पुलिस के 64 पद भरने के लिए मंजूरी दे दी गई है। एक्साइज विभाग में पुलिस फोर्स की तैनाती होने से शराब की अवैध तस्करी भी रुकेगी। वहीं शराब माफिया पर भी शिकंजा कसेगा। प्रदेश के मंडी जिला में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। जहरीली शराब प्रकरण के बाद प्रदेश सरकार ने एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के पद भरने का फैसला लिया था। एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के 64 पदों को भरने के लिए फाइल वित्त विभाग को भेज दी गई है। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा एक्साइज विभाग की ओर से पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए पुलिस विभाग को भी लिखा गया है।

एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के पद पुलिस विभाग के माध्यम से सैकेंडमेंट के आधार पर भरे जाएंगे। एक्साइज विभाग में तैनात किए गए जाने वाले पुलिस कर्मी समय-समय पर शराब ठेकों सहित शराब फैक्टरियों का भी निरीक्षण कर सकेंगे।

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा का कहना है कि पुलिस विभाग के माध्यम से एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के 64 पद भरें जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके पुलिस विभाग को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के पदों भरने के लिए वित्त विभाग के पास भी फाइल भेज दी गई है।