शिमला : जेओए आईटी भर्ती का परीक्षा परिणाम निकालने की मांग को लेकर दर्जनों अभ्यर्थियों ने शुक्रवार की रात सचिवालय के बाहर काटी। कड़ाके की ठंड के बीच बिना किसी छत के कई युवा छोटा शिमला बस स्टॉप पर बैठे रहे।
शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में परीक्षा परिणाम को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से गुस्साए अभ्यर्थियों ने अब अनिश्चिकालीन प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। कैबिनेट सब कमेटी के गठन को अभ्यर्थियों ने नाकाफी करार देते हुए हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सशर्त नियुक्तियां देने की मांग रखी।
अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें कैबिनेट सब कमेटी का गठन नामंजूर है। अभ्यर्थियों ने कहा कि वह बार-बार शिमला आकर अपनी मांग सरकार को बता रहे हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा। पहले भी मुख्यमंत्री की ओर से जल्द परिणाम घोषित करने की बात कही गई, लेकिन इस घोषणा पर कोई अमल नहीं हुआ।
अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सरकार से अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं।