शिमला : जेओए (आईटी) पोस्ट कोड- 817 के अभ्यर्थियों ने परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर वीरवार को सचिवालय का घेराव किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदेश के जिलों से सैकड़ों अभ्यर्थी शिमला पहुंचे हुए थे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 4 वर्षों से वे न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अब जब सुप्रीम कोर्ट से भी मामले पर फैसला आ गया है तब भी सरकार रिजल्ट निकालने में देरी कर रही है जबकि कोर्ट ने जेओए (आईटी) के 1867 पदों पर नियुक्ति देने को कहा है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें गुमराह कर रही है। मुख्यमंत्री 9 बार सार्वजनिक मंचों से रिजल्ट निकालने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन अभी तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अभ्यर्थी सचिवालय के समीप बैठे रहे लेकिन उनसे मुख्यमंत्री नहीं मिले। अभ्यर्थी जिद पर अड़े रहे कि जब तक वे मुख्यमंत्री से नहीं मिलते, वापस नहीं जाएंगे। ऐसे में वे सचिवालय के समीप ही डटे रहे।