HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

JNVST Class 6 Admission: नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे भरना है फार्म

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

JNVST Class 6 Admission 2025: शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. दाखिले के लिए अभिभावक नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं

JNVST Class 6 Admission 2025
JNVST Class 6 Admission 2025

JNVST Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनवीएस ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर नवोदय विद्यालय क्लास 6 प्रॉस्पेक्टस 2024-25 आ चुका है। इसी के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन टेस्ट (JNVST) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो गया है। आप JNV 6th Class Admission Form ऑनलाइन भर सकते हैं। पूरा शेड्यूल, जरूरी तारीखें और प्रॉस्पेक्टस लिंक आगे दिया गया है।

रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है. केवल एक बार आवेदन करना होगा यानी अगर किसी छात्र ने पिछले साल प्रवेश के लिए आवेदन किया है तो उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

JNVST Class 6 Admission 2025: आयु सीमा

एडमिशन के लिए पात्र होने के लिए छात्रों का जन्म 1 मई, 2013 और 31 जुलाई, 2015 के बीच होना चाहिए।

JNVST Class 6 Admission 2025: योग्यता

जो बच्चे 2023-24 में क्लास 5 फाइनल एग्जाम दे रहे हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 एडमिशन 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वे स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं जो 2011 की जनगणना के अनुसार अपने जिले के 10 हजार से कम आबादी वाले गांव या शहर में रहते हों। भारत सरकार के नियमों के अनुसार ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग आरक्षण लागू होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JNVST Class 6 Admission 2025: परीक्षा पैटर्न

परीक्षा कुल दो घंटे की होगी, जो सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. पेपर कुल तीन सेक्शन में होगा और 100 नंबरों के कुल 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. दिव्यांग छात्रों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

ऐसे भरें फॉर्म

  • नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya gov in पर जाएं।
  • होम पेज पर सबसे ऊपर जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  • एनवीएस एडमिशन का पेज खुलेगा। यहां NVS Class 6 Registration Link क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्टर करें। अब लॉगिन डिटेल्स लेकर Login करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फोटो और सिग्नेचर सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • फीस जमा करें। सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट ले लें।

यह भी पढ़ें: J&K Constable Recruitment 2024: जम्मू-कश्मीर में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, जानें कौन कर सकता है आवेदन