HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

J&K Constable Recruitment 2024: जम्मू-कश्मीर में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, जानें कौन कर सकता है आवेदन

By Sushama Chauhan

Updated on:

J&K Constable Recruitment 2024

Summary

J&K Constable Recruitment 2024

विस्तार से पढ़ें:

J&K Constable Recruitment 2024: जम्मू और कश्मीर में JKSSB की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 4002 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए ऑनलइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 तय की गई है।

J&K Constable Recruitment 2024
J&K Constable Recruitment 2024

J&K Constable Recruitment 2024: जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने 4 हजार से अधिक पदों पर कांस्टेबल की भर्ती निकाली है। बोर्ड ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर भी जारी कर दिया है। जम्मू कश्मीर में पुलिस बनने के इच्छुक युवाओं के लिए यह उनके सपने पंख देखे को शानदार मौका है।

इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त, 2024 है। इसके अलावा, जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें संघ राज्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर का मूल निवासी होना चाहिए तथा उनके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैध अधिवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Important Link

Official WebsiteClick Here
Apply OnlineRegistration || Login
Download NotificationClick Here

J&K Constable Recruitment: वैकेंसी डिटेल्स

  • कांस्टेबल (सशस्त्र/आईआरपी) – 1689
  • कांस्टेबल (एसडीआरएफ) – 100
  • कांस्टेबल (दूरसंचार) – 502
  • कांस्टेबल (फोटोग्राफर) – 22
  • कांस्टेबल कार्यकारी पुलिस – 1249
  • कांस्टेबल कार्यकारी पुलिस – 440

J&K Constable Recruitment: आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 700 रुपये शुल्क जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी-1, एसटी-2 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

J&K Constable Recruitment: चयन प्रक्रिया

  •  लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों को योग्यता निर्धारित करने के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी। हालांकि, एनसीसी प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवारों को प्रावधानों के अनुसार बोनस अंक दिए जाएंगे।
  • शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसडी): अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) से गुजरना होगा, जो कि अर्हकारी प्रकृति का होगा। पीएसटी में शामिल होने के लिए चुने जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या प्रत्येक श्रेणी में भरी जाने वाली कुल रिक्तियों की संख्या से छह गुना होगी।
  • शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईडी): पीएसटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी) से गुजरना होगा। पीईटी अर्हक प्रकृति का होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरनी है और पंजीकरण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें: India Post GDS Recruitment: डाक विभाग में 44 हजार ग्रामीण डाक सेवकों के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरा शेड्यूल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !