HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

जिस तरह गुफा में मृत शेर नही दिखते है, न घोसलों में मृत पक्षी दिखते है, ठीक उसी तरह हम जिंदादिली में जीना पसंद करते है: जगदीश तोमर

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

वार्षिक कैलेंडर का विमोचन के दोरान जनता को संदेश, असहाय व्यक्तियों की सहायता के लिए किये जाएंगे हरसंभव प्रयास राधा तोमर / पांवटा साहिब: समाजसेवी व युवा उद्यमी के तौर पर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जगदीश तोमर ने न्यूज पोर्टल के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन करके क्षेत्र ...

विस्तार से पढ़ें:

वार्षिक कैलेंडर का विमोचन के दोरान जनता को संदेश, असहाय व्यक्तियों की सहायता के लिए किये जाएंगे हरसंभव प्रयास

राधा तोमर / पांवटा साहिब: समाजसेवी व युवा उद्यमी के तौर पर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जगदीश तोमर ने न्यूज पोर्टल के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन करके क्षेत्र की जनता को संदेश दिया है, न्यूज पोर्टल वार्षिक कैलेंडर का विमोचन जगदीश तोमर ने अपने कार्यालय मे किया है, इस अवसर पर न्यूज पोर्टल के मुख्य संपादक गुरूद्त चौहान के साथ दर्जनों बुद्धिजीवी उपस्थित रहे, इससे पहले मिठाइयां बांटकर, तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल्स मीडिया ग्रुप को शुभकामनाएं दी गई। जगदीश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजसेवा करने में जो आनंद होता है, वह कही नहीं है, प्रदेश व क्षेत्र की जनता के लिए उनका जीवन न्यौछावर है, हम ऐसे लोगों में शामिल होना चाहते है जो थोड़े से मिलने पर भी संतुष्ट हो और लोगो के टूटने पर लोगो की सहायता करे, जो मनुष्य ऐसा करता है।

जिस तरह गुफा में मृत शेर नही दिखते है, न घोसलों में मृत पक्षी दिखते है, ठीक उसी तरह हम जिंदादिली में जीना पसंद करते है: जगदीश तोमर

निश्चित ही वह भगवा रंग के वस्त्रो में किसी पवित्र व्यक्ति से भी बड़ा है, और यही हमारे जीवन का आदर्श है, महान नेता बनने से कही अच्छा है, जरुरतमन्दो की सहायता की जाएं, जिस तरह आप कभी भी गुफा में मृत शेर नही देखते है, न ही घोसलों में मृत पक्षी को देखते है, ठीक उसी तरह हम जिंदादिली में जीना पसंद करते है, और दूसरों के जीवन को भी उसी तरह बनाने की कोशिश करते है, हमारे पास जो भी असहाय पहुंचता है, उनके लिए हर संभव प्रयास रहते है कि, असहाय की पूर्ण सहायता व समर्थन किया जाए, क्षेत्र की समस्याएँ सरकार तक और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पंहुचाने में उनका प्रयास रहता है, न्यूज पोर्टल्स मीडिया ग्रुप संपादक गुरुदत्त चौहान ने उद्यमी जगदीश तोमर को शाॅल-टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !