HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

झारखंड: प्रदूषण से कैंसर-बांझपन का खतरा, पैदल मार्च करते रामगढ़ से रांची निकले प्रदर्शनकारियों के आरोप

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: झारखंड में रामगढ़ जिले के ग्रामीणों ने इलाके में स्टील फैक्ट्री की ओर से किए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ अनोखा पैदल मार्च निकाला है। रामगढ़ के बूढ़ाखाप गांव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने राजभवन के लिए पैदल मार्च निकाला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सभी ग्रामीण शुक्रवार की शाम तक राजभवन पहुंच जाएंगे। खास बात ये है कि पैदल मार्च करने वालों में महिलाएं बुजुर्ग और दुधमुंहे बच्चे भी शामिल हैं।

छोटे बच्चों को गोद में लेकर पैदल निकली महिलाएं

बूढाखाप गाँव की सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं अपने क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण के खिलाफ राजभवन के लिए पैदल मार्च पर निकल पड़ी हैं। पैदल मार्च पर निकली इन ग्रामीण महिलाओं के साथ इनके गोद में छोटे बच्चे भी है। ये सभी महिलाएं अपने क्षेत्र में स्थापित आलोक स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की ओर से फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ और जंगल बचाने समय और कई समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देने के लिए रांची स्थित राजभवन के लिए चल पड़ी हैं।

फैक्ट्री प्रबंधन-प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे ग्रामीण

ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन और जिला प्रशासन के अनदेखी की वजह से राजभवन तक पैदल मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। इस मुद्दे पर महिलाओं का कहना है कि फैक्ट्री लगाने के वक्त प्रबंधक की ओर से उनलोगों से अपनापन दिखाया गया। उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया लेकिन प्रोडक्शन चालू होने के बाद हमारी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं महिलाएं

फैक्ट्री के चिमनियों से निकलने वाली खतरनाक धुंए की वजह से टीवी, कैंसर और महिलाओं में बांझपन जैसी कई गंभीर बीमारियां हो रही है। हाल के दिनों में एक बच्चे की कैंसर से मौत भी हो चुकी है। राजभवन जाने के क्रम में ग्रामीण महिला ने बताया कि प्रदूषण के खिलाफ हम लोग राजभवन जा रहे हैं।

बढ़ते प्रदूषण से जीवन मुश्किल

बूढाखाप गावँ की एक स्कूल की छात्रा ने सानिया परवीन ने बताया कि प्रदूषण के खिलाफ वे लोग राजभवन जा रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है। जबकि स्टील फैक्ट्री की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
गांव की एक दूसरी महिला ग्रामीण ने बताया कि यहां जिला प्रशासन और अन्य दूसरे के द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए वे लोग राज्यपाल के पास राजभवन जा रहे हैं। उनका कहना है कि जरूरत पड़ी तो वे राजभवन के पास ही डेरा डाल देंगे।

--advertisement--