HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

JEE Mains Answer Key Released: जेईई मेन 2024 सेशन 2 फाइनल आंसर-की जारी, इस लिंक से तुरंत करें चेक

By Sushama Chauhan

Updated on:

JEE Mains Answer Key Released

Summary

JEE Mains Answer Key Released

विस्तार से पढ़ें:

JEE Mains Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 अप्रैल सेशन परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। अब अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार हैं। आइए जानते हैं कि नतीजे कब तक जारी किए जा सकते है।

JEE Mains Answer Key Released
JEE Mains Answer Key Released

JEE Mains Session 2: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई मुख्य सत्र 2 के लिए अंतिम अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

JEE Mains Session 2: इस दिन आएगा रिजल्ट

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 2024 4 से 9 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई थी। अनंतिम उत्तर कुंजी 12 अप्रैल को जारी की गई थी और 14 अप्रैल तक चुनौतियां आमंत्रित की गई थी। वैध आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की गई है। इस अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे। सत्र 2 परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल तक जारी होने की उम्मीद है।

JEE Mains Session 2: 12 अप्रैल तक आयोजित हुई थी परीक्षा

JEE मेन 2024 सत्र 2 परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल को भारत के 319 शहरों और विदेश के 22 शहरों में आयोजित की गई थी।राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इस साल जनवरी और अप्रैल में दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की थी। दोनों सत्रों के लिए कुल 24 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। दोनों सत्रों में शामिल हुए छात्रों के लिए, रैंकिंग के लिए उनके उच्चतम स्कोर को ध्यान में रखा जाएगा।

JEE Mains Session2: ऐसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए जेईई मेन 2024 फाइनल आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
  • जन्म तिथि और आवेदन संख्या दर्ज कर लॉगिन करें।
  • फाइनल आंसर-की आपके स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें।

बता दें कि केवल जेईई मेन के शीर्ष 2.5 लाख रैंक वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस बार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास की ओर से किया जाएगा। इस एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट आईआईटी में एडमिशन लेने के योग्य होंगे। जेईई एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2024 से शुरू होगी और परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़ें: UGC NET 2024: यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पीएचडी में मिलेगा डायरेक्ट एडमिशन, 2 बड़े बदलाव

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !