HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

JBT की बैचवाइज भर्ती का परिणाम घोषित, 1122 की सूची जारी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

JBT : मैरिट के आधार पर चयन

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने काउंसलिंग के आधार पर JBT शिक्षकों के पदों के लिए चयनित 1122 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। जेबीटी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन संबंधित जिलों में मैरिट के आधार पर किया है।

JBT की बैचवाइज भर्ती का परिणाम घोषित, 1122 की सूची जारी

चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश संबंधित जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों की ओर से अलग से जारी किए जा रहे हैं। इस दौरान 1161 पदों में से 1122 चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया गया है। इस दौरान उपयुक्त अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण 10 पद (2 ओबीसी डब्ल्यूएफएफ और 8 एससी डब्ल्यूएफएफ) भरे नहीं जा सके।

Also Read : ऊना : JBT अध्यापकों के भूतपूर्व सैनिकों की श्रेणी में बैच बाइज़ भरे जाएंगे 12 पद

29 पदों (अनारक्षित 13, ईडब्ल्यूएस 6, एससी 6, एससी बीपीएल-1, ओबीसी-2 और एसटी-1) का परिणाम उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर सुरक्षित रखा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गौर हो कि JBT की बैचवाइज भर्ती (अनुबंध आधार) के लिए नवम्बर 2023 में काऊंसलिंग करवाई गई थी और अब 8 महीने के बाद रिजल्ट घोषित किया गया है।

--advertisement--

इस दौरान बिलासपुर में 70, चंबा में 83, हमीरपुर में 86, कांगड़ा में 164, किन्नौर में 2, कुल्लू में 69, लाहौल-स्पिति में 6, मंडी में 243, शिमला में 161, सिरमौर में 76,सोलन में 103 और ऊना में 59 अभ्यर्थी उत्तीण घोषित किए गए हैं।

इस दौरान जिला उपनिदेशकों की ओर से इनके नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।