डेस्क: जया बच्चन बेटी श्वेता नंदा के साथ हाल ही नातिन नव्या नवेली नंदा के वॉडकास्ट का हिस्सा बनीं। जया बच्चन ने नव्या के शो में बेटी श्वेता को लेकर कहा कि वह बेटे से भी ज्यादा उनकी ताकत हैं। जया बच्चन ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो उन पर मीम्स बनाते हैं और मजाक उड़ाते हैं। जया हाल ही नव्या के शो What The Hell Navya के दूसरे सीजन के एपिसोड में पहुंचीं और कई मुद्दों पर बात की। जया के साथ बेटी श्वेता नंदा भी मौजूद थीं। जया ने सिर्फ शादी और रोमांस पर बात की, बल्कि खुद पर बनने वाली मीम्स पर भी रिएक्ट किया। वहीं उन्होंने बेटी श्वेता को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया।
जया बोलीं- श्वेता मेरी ताकत
तब नव्या बोलती हैं कि उनके लिए मॉम के ओपिनियन मायने रखते हैं। Jaya Bachchan नातिन और बेटी की बातें सुन रही थीं। वह फिर बोलती हैं कि श्वेता मेरी ताकत हैं। बेटे (अभिषेक बच्चन) से भी ज्यादा वो मेरी ताकत हैं। पता नहीं ऐसा क्यों है। हो सकता है कि इस वजह से क्योंकि वह एक महिला हैं। लेकिन वह मेरी ताकत हैं।’
मीम्स बनाने वालों के लिए बोलीं जया बच्चन
जया बच्चन, श्वेता और नव्या के बीच कई मसलों पर बात हुई। फिर आया मीम्स का मुद्दा। वो मीम्स, जो जया बच्चन पर अकसर बनते हैं। जब नव्या ने जया से इस बारे में पूछा और जानना चाहा कि पॉप कल्चर फिनॉमिनन पर वह क्या सोचती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जो भी लोग ये मीम्स बना रहे हैं, वो बहुत खराब होते हैं। उन्हें यह काम अच्छी तरह से करना चाहिए।’ जब नव्या ने नानी से कहा कि उन्हें लोगों को मीम बनाना सिखाना चाहिए, तो जया बोलीं- मैं क्यों सिखाऊं? जया फिर बोलती हैं कि वह उन लोगों के लिए खाने और काम का जरिया बनती हैं, जो उन पर मीम्स बनाते हैं।
क्या है ये Jaya-ing?
नव्या ने फिर नानी जया को एक टर्म के बारे में बताया, जो लोगों ने उनके नाम पर बनाई है और वह है Jaya-ing. जया इसका मतलब पूछती हैं तो श्वेता बोलती हैं- जब आप कुछ ज्यादा ही कड़क और नमकीन हो जाते हैं तो उसे Jaya-ing बोलते हैं। यह सुनकर जया कहती हैं कि यह कोई तारीफ नहीं है, पर उन्हें फर्क नहीं पड़ता।