ज्वालामुखी : शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मंगलवार को भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट की 20वीं बटालियन के समस्त अधिकारियों व जवानों ने पीतल धातु से बने शेरों की जोड़ी भेंट की। करीब 400 किलो पीतल से बनी शेरों की इस जोड़ी को मंदिर की यज्ञशाला के समीप स्मृति चिन्ह के रूप में स्थापित किया गया।
इस शुभ अवसर पर 20 डोगरा के कमान अधिकारी कर्नल सिद्धार्थ भनोट, सूबेदार मेजर दारा सिंह समेत अनेक जवान व सेवानिवृत्त अधिकारी भी मौजूद रहे। पुजारी अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि डोगरा रेजिमेंट के जवान माता ज्वाला की सेवा में आते रहते हैं और मंदिर परिसर व ज्वालामुखी में सैन्य जवानों की ओर से कई द्वार, तोरण द्वार व शेरों की जोड़ियां दान की गई हैं।