HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

दुबई में आयोजित डब्लूकेएल द्वारा टेक्निकल ऑफिशल के लिए जास्वी के बलबीर सिंह का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

By Kanwar Thakur

Published on:

Jaswi's Balbir Singh selected for technical official by WKL held in Dubai, wave of happiness in the area

Summary

शिलाई(कंवर ठाकुर): भारत का पहला महिला कबड्डी लीग (डब्लूकेएल) का आयोजन यूनाइटेड अरब अमीरात के दुबई शहर में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 16 जून की शाम 6 बजे ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी और इसके बाद 12 दिनों तक 31 मुकाबले होंगे, लीग में देश भर की 120 ...

विस्तार से पढ़ें:

शिलाई(कंवर ठाकुर): भारत का पहला महिला कबड्डी लीग (डब्लूकेएल) का आयोजन यूनाइटेड अरब अमीरात के दुबई शहर में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 16 जून की शाम 6 बजे ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी और इसके बाद 12 दिनों तक 31 मुकाबले होंगे, लीग में देश भर की 120 विमेंस कबड्डी प्लेयर अपने खेल का हुनर दिखाएंगी, सारे मुकाबले दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में होंगे।  

जिला सिरमौर के जास्वी गांव के निवासी बलबीर सिंह दुबई में होने वाली महिला कबड्डी लीग में टेक्निकल ऑफिशल की भूमिका निभाएंगे,  अतर सिंगटा के बाद प्रो कबड्डी के इतने बड़े इवेंट में बलबीर सिंह के बतौर टेक्निकल ऑफिशियल चयन ने शिलाई व सिरमौर का मान बढ़ाया है  तथा क्षेत्र में खुशी की लहर है।

अखण्ड भारत वेब मीडिया से बातचीत में बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी प्राम्भिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि बोंच से हुई है, बचपन से खेलकूद का बड़ा शोंक रहा है, स्कूली शिक्षा के दौरान खेलकूद में स्टेट लेवल की प्रतियोगिताओं में कई बार हिस्सा ले चुके है, हिमाचल तथा उत्तराखण्ड में कई कबड्डी प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि  2018 के बाद ग्रमीण, जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं तथा एकेएफआई रैफरी की परीक्षा भी ए-ग्रेड से उतीर्ण की है। डब्ल्यूकेएल द्वारा राज्यस्थान में लिए गए ट्रायल के बाद दुबई में होने वाली वोमेन कबड्डी लीग के लिए चयनित हुए हैं, वर्तमान में शिलाई मे बच्चों को कबड्डी का प्रशिक्षण दे रहें हैं।

डब्लूकेएल में 8 टीमों के बीच 31 मैच होंगे, इनमें राजस्थान रेडर्स, दिल्ली डायनामाइट्स, गुजरात एन्जिल्स, ग्रेट मराठा, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, उमा कोलकाता और बेंगलुरु हॉक्स शामिल हैं। हर एक टीम की अपनी ऐसी अकल्पनीय प्रतिभा, रणनीति और खासियत है जिसके कारण उसकी एक अलग पहचान है। हरविंदर कौर (सीनियर नेशनल कबड्डी प्लेयर, गोल्ड मेडलिस्ट) और मोती चंदन (नेशनल कबड्डी प्लेयर – एशियन गेम्स) जैसी बेहतरीन खिलाड़ी भी इस लीग की सफलता में अपना योगदान देंगी। प्ले ऑफ के बाद राउंड-रॉबिन प्रतियोगिता होगी, जिससे चैंपियनशिप खिताब के लिए एक दिलचस्प मुकाबला भी देखने को मिलेगा।