HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Jammu Kashmir: कठुआ में सेना की गाड़ी पर हमला, 5 जवान शहीद

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Jammu Kashmir : 6 जवान घायल कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के बीच जम्मू के कठुआ इलाके में सैन्य काफिले पर हमले की खबर है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने कठुआ बिलावर तहसील में आने वाले बदनौता गांव में काफिले पर हमला किया। आतंकियों ने सेना की एक गाड़ी ...

विस्तार से पढ़ें:

Jammu Kashmir : 6 जवान घायल

कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के बीच जम्मू के कठुआ इलाके में सैन्य काफिले पर हमले की खबर है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने कठुआ बिलावर तहसील में आने वाले बदनौता गांव में काफिले पर हमला किया। आतंकियों ने सेना की एक गाड़ी पर फायरिंग की है। हमला होते ही सेना के जवानों ने इलाका घेर लिया है और वे आतंकियों को जवाब दे रहे हैं। 

Jammu Kashmir: कठुआ में सेना की गाड़ी पर हमला, 5 जवान शहीद

ग्रेनेड हमले में 5 जवान शहीद

सेना के सूत्रों के मुताबिक कठुआ के जिस बदनौता गांव में आर्मी के वीइकल पर हमला हुआ है, वे सेना की 9वीं कॉर्प्स के तहत आता है। सूत्रों ने कहा कि आतंकियों की ओर से गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका गया। इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 6 जवान घायल हैं। अटैक होते ही सेना के जवानों ने तुरंत बाहर निकलकर मोर्चा संभाल लिया। वे आतंकियों को जवाब दे रहे हैं। इसके साथ ही आतंकियों को घेरने के लिए अतिरिक्त टुकड़ी मौके पर भेजी गई है।

Also Read : Jammu Kashmir : गहरी खाई में गिरा वाहन, दस की मौत, जांच जारी

Jammu Kashmir पुलिस का विशेष दस्ता और सीआरपीएफ की आतंक रोधी टुकड़ी भी मौके पर पहुंचकर आतंकियों की तलाश में जुटी है। 

Source : Zee News