Jake Fraser McGurk: फ्रेजर ने 27 गेंदों पर 11 चौकों और 7 छक्कों से जैसी 84 रन की आतिशी पारी खेली, उसे देखकर सभी अवाक रह गए. जिस अंदाज में ऑस्ट्रेलिया के नए युवा सुपरस्टार Jake Fraser-McGurk ने शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई के गेंदबाजों की बहुत ही अच्छी तरह धुलाई की, उससे यह तो साफ हो ही गया कि वह ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम में शामिल ही होंगे.
Jake Fraser McGurk की आतिशी बैटिंग
फ्रैजर ने आतिशी बैटिंग का नया नमूना पेश करते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 6 छक्कों और 11 चौकों से 84 रन बनाए. बदनसीबी यह रही कि वह शतक नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने वह कारनामा कर दिखाया, जिसे अब उन्हें विश्व क्रिकेट का नया बाउंड्री किंग कहा जा सकता है.
Jake Fraser McGurk के नाम हुआ नया रिकॉर्ड
Jake Fraser McGurk ने सीजन में दूसरी बार सिर्प 15 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर बता दिया कि कुछ ही दिन पहले इतनी ही गेंदों पर बनाया गया उनका पचासा कोई तुक्का नहीं था. इसी के सात ही Jake Fraser McGurk ने आईपीएल में 15 गेंदों पर दो बार अर्द्धशतक बनाने पहले दुनिया के पहले बल्लेबाज पहले ही सीजन में बन गए. निश्चित तौर पर आने वाले समय में उनके बल्ले से और ऐसे कारनामे देखने को मिलेंगे. मैक्गुर्क ने मुबंई के खिलाफ 14 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों से अर्द्धशतक जड़ा, तो एक नया बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया.
Jake Fraser McGurk बाउंड्री प्रतिशत देखने लायक
Jake Fraser McGurk ने दुनिया भर के बॉलरों को ट्रेलर दिखाते हुए बता दिया वह अब नए बाउंड्री किंग हैं. जब बात आईपीएल के इतिहास में अर्द्धशतक में सबसे ज्यादा बाउंड्री प्रतिशत की आती है, तो फ्रेजर ने पहले ही सीजन में एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार अपना नाम लिखवा दिया है. बड़े-बड़े दिग्गज कई सीजन में जो नहीं कर सके, वह मैक्गुर्क ने अपने पहले ही सीजन में सुपर कारनामा कर दिखाया और अर्द्धशतक के भीतर उनका बाउंड्री प्रतिशत देखने लायक है.