HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Jairam Thakur का CM पर कटाक्ष : कांग्रेस के मंत्री रोते हुए करते है CM के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Jairam Thakur : देश ने तय कर लिया है कि आएंगे तो मोदी ही शिमला : नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब देश और दुनिया के लोग चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनें। आज ...

विस्तार से पढ़ें:

Jairam Thakur : देश ने तय कर लिया है कि आएंगे तो मोदी ही

शिमला : नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब देश और दुनिया के लोग चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनें। आज के पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि जब चुनाव भी नहीं हुए हैं और दुनिया भर के देशों ने भारत के प्रधानमंत्री को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।

Jairam Thakur का CM पर कटाक्ष : कांग्रेस के मंत्री रोते हुए करते है CM के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी

यह भरोसा नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों का परिणाम हैं। उनके द्वारा शुरू की गई नई राजनीतिक परिपाटी के कारण ही आज उन पर देश दुनिया के लोग भरोसा करते हैं। जो उन्होंने कहा, वह किया चाहे वह कितना भी जटिल क्यों न हो। चाहे धारा 370 हो या राम मंदिर निर्माण का मुद्दा, यूसीसी हो या ट्रिपल तलाक़ जैसे मामले, कोई सोच भी नहीं सकता था लेकिन आज यह अतीत की बातें हो गई हैं। इसी तरह समान नागरिक क़ानून भी लोगों को कठिन लग रहा है लेकिन प्रधानमंत्री अत्यंत कठिन कार्यों को करने के लिए ही जाने जाते हैं। 

Jairam Thakur ने कहा कि यह सरकार बहुमत और गिर चुकी है, जनता की नज़र में भी गिर गई है। सदन में अपनी सरकार बचाने के लिए मार्शल का सहारा लिया गया है। तीन-तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफ़े स्वीकार नहीं किए गए। हिमाचल में विकास के अलावा सारे काम हो रहे हैं। विधायकों की सुरक्षा में कमांडो दस्ता लगा दिया है, आम आदमी की बजाय विधायकों को रखवाली ही सरकार की प्राथमिकता बनी हैं।

प्रदेश में ताला लगाने वालों पर ताला लगाने की ज़िम्मेदारी प्रदेश वासियों की है

नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में हज़ारों की संख्या में चले हुए संस्थान बंद कर दिये, करसोग में ही नायब तहसीलदार के कार्यकाल से लेकर पटवार सर्कल समेत दर्जनों की संख्या में कार्यालय, स्कूल और अस्पताल तक बंद कर दिए. कांग्रेस इसी तालाबंदी को विकास कह रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब हिमाचल के लोगों की बारी हैं ऐसी सरकार और ऐसे लोगों की तालाबंदी करें। सड़कों का काम रुका पड़ा है। अस्पताल का काम रुका पड़ा है। स्कूल का काम रुका पड़ा है। हिमकेयर से इलाज रुक गया है। सहारा की पेंशन रुक गई है। आज तक सरकार प्रदेश को आगे ले जाने के लिए काम करती थी यह पहली सरकार है जो प्रदेश को पीछे ले जा रही है।

देश ने तय कर लिया है कि आएंगे तो मोदी ही : Jairam Thakur

नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के दस साल के काम को देखकर देश के लोग एक सुर में कह रहे हैं कि आएगा तो मोदी ही। बीते दस सालों में जो विकास हुआ वह पिछले सत्तर सालों में भी नहीं हो पाया। देश के लोग इस बार भाजपा को चार सौ से ज़्यादा सीटें दे रहे हैं हिमाचल भी चार की चार सीटें देकर प्रधानमंत्री को मज़बूती देगा।

Jairam Thakur ने कहा कि पंद्रह महीनें की सरकार में 15 पैसे का काम नहीं किया है। अपनी नई योजनाएँ नहीं चलाई तो कोई बात नहीं लेकिन जो पुरानी योजनाएं चल रही थी उन्हें भी बंद कर दिया। हिमकेयर की योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को बीमारी के समय 5 लाख का मुफ़्त इलाज मिल रहा था वह भी बंद कर दिया। एक लाख नौकरियां देने के लिए कहा था, एक नौकरी नहीं दी, 11 हज़ार से ज़्यादा युवाओं को नौकरी से निकाल दिया।

Also Read : Jairam Thakur बोले मैं सीएम होता तो राज्य सभा की हार के बाद पद से इस्तीफ़ा दे देता

गोबर ख़रीदने से लेकर 300 यूनिट बिजली देने का वादा किया, महिलाओं को 1500 रुपए देने की बात कहीं थी, लेकिन दिया कुछ नहीं। हमने बिना कहे, बिना गारंटी दिये बस का किराया महिलाओं के लिए आधा किया, 30 हज़ार असहाय लोगों को हर महीनें 3 हज़ार रुपए की पेंशन दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बंद करने के लिए अब कुछ भी नहीं छोड़ा। अब बारी हिमाचल के लोगों की हैं कांग्रेस को सबक़ सिखाने की। सभी विधान सभा क्षेत्र से सुरेश कश्यप को भारी मतों से जिताकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना सहयोग करें।

सुरेश कश्यप को ठियोग से तीस हज़ार से ज़्यादा की लीड देने का आग्रह भी किया। उन्होंने पन्ना प्रमुख से हर मतदाता तक पहुंचने और प्रधानमंत्री को योजना का लाभ पहुंचाने का आग्रह किया।

यह बातें नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने ठियोग मंडल में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कही। इस मौक़े पर हिमाचल प्रभारी श्रीकान्त शर्मा, शिमला संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी सुरेश कश्यप, चौपाल के विधायक  बलवीर वर्मा, महासू ज़िलाध्यक्ष अरुण फाल्टा, प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज, भाजपा नेता इन्दु वर्मा, ठियोग से भाजपा प्रत्याशी अजय श्याम, मण्डल अध्यक्ष सतीश राठौर, सभी मोर्चों के प्रधान और पन्ना प्रमुख समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।