Jairam Thakur : एक वोट से बनेगी दो सरकारें
सिरमौर जनपद के आंज भोज की भैला पंचायत आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने विशाल जनसभा को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण फोन पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वो आज वहाँ पहुँचना चाहते थे लेकिन लगातार प्रयास के बावजूद भी वो सभा में नहीं पहुंच पाए जिसके लिए वो जनता से क्षमाप्रार्थी है।
Jairam Thakur ने जय श्री राम का जयघोष के साथ कहा कि कांग्रेस सरकार चंद दिनों की ही मेहमान है। आपके एक वोट से एक नही दो सरकारों का चयन होगा। जिसके लिए1जून को ज्यादा से ज्यादा भारी मात्रा में वोट डालकर भाजपा को जितना है।
Jairam Thalur ने फ़ोन पर ही जनसभा से अपील कि वो घर घर जाकर लोगो को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके पहले भाजपा मंडल के अध्यक्ष रमेश तोमर ने समस्त कार्यकर्तओं सहित पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी का ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं से स्वागत किया।
उन्होंने मंच से उनकी पंचायत में आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया और कहा कि जयराम ठाकुर और सुखराम चौधरी ने नेतृत्व में आंज भोज के हर घर तक सड़क पहुंची है। जिसके लिये 70 साल लग गए। सुखराम चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि अब सिर्फ दो दिन बचे हैं।हर एक कार्यकर्ता को घर घर जाकर मोदी सरकार को एक बार फिर जिताने के लिए वोट डालने की अपील करनी है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में पेंशन देने की आयु सीमा घटाकर 80 की जगह 60 साल की गई जिसके कारण 6 लाख नए लोगों को पेंशन का सुख मिला। उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री होते हुए 125 यूनिट फ्री की जबकि इस सरकार ने बिजली की दर 22 यूनिट प्रति रेट बड़ा दिए हैं। उन्होंने कपूर कि जब ये विधानसभा क्षेत्र उनके पास आया था तो एक भी पंचायत ऐसा नहीं जहाँ उन्होंने सामुदायिक भवन का निर्माण ना करवाया हो।
इस मौके युवा नेता शिवांश मेहता ने अंग्रेजों के शासन काल से लेकर नेहरू काल तक पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह से आज मोदी सरकार के आने के बाद कश्मीर की घाटी में बैकोफ घुमा जा सकता है। आज भारत को ना चीन और ना ही पाकिस्तान आंख दिखा सकता है। उन्होंने बताया मोदी राज में धरती पर ही नहीं बल्कि चाँद पर झंडा फहराने में कामयाबी हासिल की है। मात्र 22 साल के इस युवा के जुझारू भाषण ने वहां बैठे सभी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया।
Also Read : Jairam Thakur ने CM Sukhu से पूछा सवाल कि कहां मिले और कहां गये 55 लाख रुपए
इस कार्यक्रम में बाहती समुदाय के अध्यक्ष सुभाष चौधरी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के सह संयोजक अजय मेहता, पवन चौधरी, नघेता पंचयात के पूर्व प्रधान सुमेर चंद शर्मा, सुरेश शर्मा, शिवा पंचायत की प्रधान बबीता परमार, टोरू डंडाआंज की प्रधान कमला देवी, भूप सिंह आदि लोग मौजूद थे।