Jairam Thakur : दो वर्षों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है लेकिन सरकार के पास विकास के काम गिनाने के लिए है ही नहीं
मंडी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाया है कि वे कांग्रेस सरकार की नाकामी छिपाने के लिए झूठ बोलकर अपनी साख बचाने में लगे हुए हैं। अब जहां भी जा रहे हैं वहां जनता को झूठ बोलकर भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दो वर्षों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है लेकिन सरकार के पास विकास के काम गिनाने के लिए है ही नहीं। आनन फानन में विधानसभा सत्र से पहले विपक्ष का सामना करने के लिए हमारे द्वारा शुरू किए गए बड़े प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन किये जा रहे हैं ताकि जनता को दिखाया जा सके कि हम विकास कार्य कर रहे हैं।
सच्चाई तो ये है कि ये बड़े बड़े प्रोजेक्ट हमारी सरकार के समय ही शुरू हुए थे और एक वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार हो चुके थे लेकिन जानबूझकर इनके उद्घाटन लटकाए गए और कई बार उद्घाटन की तिथियां आगे खिसकाई गई ताकि दो साल के जश्न के बीच और सत्र से पहले ये दिखाया और प्रचारित किया जा सके कि हम उद्घाटन भी कर रहे हैं।
Also read : JAIRAM THAKUR
मुख्यमंत्री एक किसी परियोजना या काम का नाम बता दें जो इन्होंने शुरू किए और उसका उद्घाटन भी इन्होंने किया हो। आज मेरे विधानसभा क्षेत्र के बाखली में भी झूठ बोलकर गए कि इस रोपवे को हमने 28 करोड़ दिया तो आज हम इसका उद्घाटन कर रहे हैं जबकि सच्चाई ये है कि इसके लिए 50 करोड़ नाबार्ड से मैंने ही लाया था और मेरे ही समय में ये शुरू हुआ था लेकिन मुख्यमंत्री को हमारे काम का झूठ बोलकर श्रेय लेने की आदत सी हो गई है।
Jairam Thakur ने कहा कि आजकल मुख्यमंत्री जहां भी जा रहे हैं वहां भाजपा द्वारा शुरू किए गए कार्यों का ही फीता काट रहे हैं। बावजूद इसके लोगों के बीच जाकर यह झूठ बोल रहे हैं कि उस कार्य को उनकी सरकार ने करवाया। जबकि हकीकत यह है कि उन सभी कार्यों को बतौर मुख्यमंत्री भाजपा सरकार ने बजट के साथ शुरू करवाया था। माता बगलामुखी के लिए 50 करोड़ की लागत से बने इस रोप-वे का निर्माण भी भाजपा सरकार के समय में ही शुरू हुआ था। यह देश का नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित पहला रोप-वे प्रोजेक्ट है। इसमें राज्य सरकार का एक भी पैसा नहीं लगा है।
दो दिन पूर्व भी मुख्यमंत्री ने ढली बस स्टैंड के उदघाटन के बाद यह झूठ बोला है कि उस बस स्टैंड के लिए भाजपा सरकार ने बजट का कोई प्रावधान नहीं किया था जबकि हकीकत यह है कि यह बस स्टैंड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बना है। 2022 में भाजपा सरकार ने 4 करोड़ के बजट प्रावधान के साथ इसका निर्माण कार्य शुरू किया था, जबकि बाकी बजट नियमों के तहत किश्तों में जारी हुआ है।
Jairam Thakur ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग को नकारना मुख्यमंत्री की इसी खूबी को दर्शाता है कि वे दिन के उजाले में बड़ी चतुराई से झूठ बोल देते हैं। Jairam Thakur ने कहा कि आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दो-दो बार उदघाटन और दो-दो बार शिलान्यास करने का नया रिवाज छेड़ रखा है। जिन परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास पूर्व सरकारों द्वारा किया जा चुका है उनके उदघाटन और शिलान्यास फिर से किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के नाते उन्हें नए कार्यों को शुरू करना चाहिए, जबकि वे किए हुए कार्यों का फिर से रिबन काटने में लगे हुए हैं।
Jairam Thakur ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि भाजपा सरकार ने चुनावी लाभ के लिये पांच हज़ार करोड़ की रेवड़ियां आखिरी साल में बांटी। मैं पूछना चाहता हूं कि आपको दो साल हो गए सरकार चलाते हुए लेकिन आप सिर्फ चुनिंदा क्षेत्रों में ही घोषणाएं कर रहे हैं और जहां आपको लगता है यहां राजनीतिक दृष्टि से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं है तो वहां व्यवस्था परिवर्तन का नाम देकर आप कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं। ये भेदभाव नहीं है तो क्या है।
आज सराज में आपने जनता को ठगा है और आपके स्थानीय नेताओं ने लोगों को दर्जनों घोषणाएं होने वाली है के नाम पर बुलाया लेकिन उन्हें भी निराश होकर ही लौटना पड़ा। अब तो आपके ही वर्कर और जनता पूछ रही है कि आप कब जनता की मांग पर संस्थान खोलेंगे या यूं ही झूठ बोलकर सरकार चलाते रहेंगे।