HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Jairam Thakur बोले सम्मान निधि के अंतर्गत 2 माह की राशि महिलाओं के खाते में डालने वाला बयान आचार संहिता का उल्लंघन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Jairam Thakur ने पूछा महिला सम्मान निधि योजना का बजट में उल्लेख नही, कांग्रेस की मंशा साफ भाजपा की नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने शिमला में एक प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला, कांग्रेस की कल हुई प्रेस वार्ता के एक-एक प्रश्न का जवाब देते हुए जयराम ठाकुर ...

विस्तार से पढ़ें:

Jairam Thakur ने पूछा महिला सम्मान निधि योजना का बजट में उल्लेख नही, कांग्रेस की मंशा साफ

भाजपा की नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने शिमला में एक प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला, कांग्रेस की कल हुई प्रेस वार्ता के एक-एक प्रश्न का जवाब देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री के पास बहुत बड़े बहुमत के बाद भी वो नेताओं को साथ चलने में असफल रहे। इसके कई उदाहरण है, राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। 

Jairam Thakur बोले सम्मान निधि के अंतर्गत 2 माह की राशि महिलाओं के खाते में डालने वाला बयान आचार संहिता का उल्लंघन

कांग्रेस पार्टी के गुटों ने ईमानदारी से प्रयास किया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे

Jairam Thakur ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अलग-अलग गुट है जिन्होंने ईमानदारी से प्रयास किया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे। आज कांग्रेस पार्टी में बड़ी संख्या में नेता नेतृत्व परिवर्तन चाहते है, पर लोकसभा चुनावों की वजह से यह संभव नहीं हो पाया। फिर भी मुख्यमंत्री के दाएं-बाएं बैठे नेताओं को हौंसला दिया गया है की लोकसभा चुनाव नतीजों तक इंतजार करो। जयराम ठाकुर ने कल आए सर्वे का जिक्र भी किया है जिसमें भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर 400 पार के लक्ष्य के करीब है और हिमाचल में सभी चार सीटें जीतने का संकेत दिया गया है।

Also Read : Jairam Thakur मंडी में बोले विकास के मामले में मंडी को जलील करने का खामियाजा भुगतेगी कांग्रेस

Jairam Thakur ने महिला सम्मान निधि का जवाब देते हुए कहा कि हिमाचल में कहां, किसको और कब मिली ? विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस नेताओं ने अनेकों फॉर्म भरे और अब फिर फॉर्म भर हिमाचल की महिलाओं को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के बजट में इस योजना का कोई जिक्र तक नहीं हुआ। मुख्यमंत्री दबाव में आए तो 5 मिनट की प्रेस वार्ता में घोषणा कर दी।भाजपा को इस योजना को लेकर कोई आपत्ति नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए 15 महीने हो गए हैं लेकिन इस योजना को लागू करने के लिए किसी ने कांग्रेस के हाथ नहीं बांध रखे थे। जयराम ने कहा की मुख्यमंत्री विचलित है, अब बोल रहे हैं कि इस योजना के 2 महीने अप्रैल और मई 2024 की 3000 रु की राशि महिलाओं के खाते में डालेंगे क्या यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है ?

उन्होंने उपमुख्यमंत्री का जवाब देते हुए कहा कि ऐसी क्या आवश्यकता आन पड़ी कि मुकेश बोल रहे हैं कि सरकार स्थिर है, अगर उन्होंने सरकार बनाने के आंकड़े देखने हैं तो राज्यसभा के नतीजे देख ले यह साफ आंकड़े दिखाएंगे। हाल ही में कांग्रेस नेताओं ने बड़े कदम उठाए और सरकार के खिलाफ दिखाकर वोट डाला, यह सरकार की सीधी सीधी नाकामी है। जब सीएम ने जन प्रतिनिधियों को उचित स्थान ही नहीं दिया और मुख्यमंत्री के दोस्त कैबिनेट दर्जे के साथ सरकार चला रहे हैं तो यह तो होना ही था। 

ओल्ड पेंशन स्कीम का ना तब ना आज किया विरोध

Jairam Thakur ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर कहा कि हमने ना तब, ना आज विरोध किया। कांग्रेस पार्टी केवल मात्र कर्मचारियों में दहशत का माहौल खड़ा करने का प्रयास कर रही है। भाजपा की सरकार राजस्थान में भी है पर वहां भी इस योजना को बंद नहीं किया गया। भाजपा बदला-बदली की भावना से काम नहीं करती, जैसे कांग्रेस ने प्रदेश में 1000 संस्थान बंद कर दिए, आयुष्मान भारत और हिम केयर के 300 करोड रुपए रोक दिए। जिसके कारण जनता को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अकेले आईजीएमसी का ही 70 करोड़ का बकाया है, रोबोटिक सर्जरी पर तो काम ही शुरू नही हुआ। 

Jairam Thakur ने कांग्रेस नेताओं के दूरबीन वाले बयान पर भी तंज कसा और कहा कि हमें कांग्रेस की चिंता नहीं, दो टिकट घोषित करना शायद कांग्रेस की बड़ी उपलब्धि है। उप मुख्यमंत्री पर भी तंज कसते हुए कहा कि दिन में देखते हैं सपने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गलत करेंगी तो हम विरोध करेंगे क्योंकि हम विपक्ष है, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास ऐसी एक भी योजना नहीं जो जनहित में चलाई गई है। 

Jairam Thakur ने कांग्रेस पार्टी पर आपदा के समय आए पैसे का हिसाब मांगा और प्रदेश को केंद्र से आए पैसों को कांग्रेस नेताओ को चुन चुन कर बांटने का आरोप भी लगाया।