HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Jairam Thakur ने सरकार से किया सवाल आख़िर सरकार को क्यों लगता है की पेंशनर्स को पैसों की जरूरत नहीं है

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

पेंशनर्स के साथ सरकार का भेदभाव शर्मनाक, समय से जारी हो पेंशन : Jairam Thakur शिमला : नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने शिमला से जारी बयान में कहा कि प्रदेश में पेंशनर्स को महीनें की पाँच तारीक को मिलने वाली पेंशन अब सरकार दस तारीख़ को देगी। सरकार हिमाचल प्रदेश ...

विस्तार से पढ़ें:

पेंशनर्स के साथ सरकार का भेदभाव शर्मनाक, समय से जारी हो पेंशन : Jairam Thakur

शिमला : नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने शिमला से जारी बयान में कहा कि प्रदेश में पेंशनर्स को महीनें की पाँच तारीक को मिलने वाली पेंशन अब सरकार दस तारीख़ को देगी। सरकार हिमाचल प्रदेश के पेंशनर्स के साथ भेदभाव कर रही है। लंबे समय तक प्रदेश में अपनी सेवाएं देने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ सरकार का यह भेदभाव शर्मनाक है। पेंशनर्स के साथ सरकार यह भेदभाव क्यों कर रही है। जिन्हें अपने परिवार के साथ रहना चाहिए वह आज अपने हक की मांग को लेकर सड़कों पर हैं।

Jairam Thakur ने सरकार से किया सवाल आख़िर सरकार को क्यों लगता है की पेंशनर्स को पैसों की जरूरत नहीं है

क्या इसी दिन के लिए लोगों ने प्रदेश को अपनी सेवाएँ दी है कि जब वह उम्र के इस पड़ाव पर पहुँचे तो अपने हक़ के लिए सड़कों पर लड़ रहे हैं। सरकार पेंशन समय से देने से परहेज क्यों कर रही है। पेंशन लोगों का हक है और सरका इस मुद्दे को हल्के में न ले। प्रदेश के लोगों को ऐसा व्यवस्था परिवर्तन नहीं चाहिए, जिसमें हर आदमी को अपने वाजिब हक के लिए सड़कों पर उतरना पड़े।

Jairam Thakur ने कहा कि प्रदेश में हमेशा वेतन हर महीनें की एक तारीख को और पेंशन पाँच तारीख को पेंशन आती थी। लेकिन सरकार सेनानिवृत कर्मचारियों को दस तारीख़ को पेंशन दी जाएगी। सरकार पेंशनर्स के साथ इस तरह का व्यवहार कर रही है, जैसे वह पेंशन देकर एहसान कर रही है। पेंशन उनका हक है। लेकिन सरकार ऐसे पेंशन दे रही है जैसे कि सरकार अपनी जेब से दे रही है।

Also read : Jairam Thakur का सवाल अगर योगी मॉडल अच्छा है तो उसे लागू करने से क्यों डर रही है सुक्खू सरकार

पेंशनर्स के भी निर्धारित खर्चे होते हैं। उन्हें अपनी दवाई और राशन का इंतज़ाम करना होता है। घर परिवार के खर्चे होते हैं। जब पेंशन देर से आएगी तो वह कहाँ से अपनी दवाई और खर्चे का इंतज़ाम करेंगे। इसलिए सरकार पेंशनर्स के मुद्दे को भी गंभीरता से विचार करे और पेंशन एहसान की तरह जारी करने की बजाय पेंशनर्स के हक की तरह समय से जारी करे।

पानी के दामों में दस फीसदी बढ़ोतरी का फैसला शर्मनाक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jairam Thakur ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि सरकार पानी के दामों में फिर से दस फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है। हर दिन प्रदेश के लोगों पर महंगाई का बम फोड़ना शर्मनाक है। सत्ता में आने के बाद से सुक्खू सरकार की तरफ़ से एक भी ऐसी फ़ैसला नहीं आया जिसकी वजह से प्रदेश के लोगों ने राहत की सांस ली हो। हर दिन सरकार के फ़ैसले महँगाई बढ़ाने और लोगों को परेशानी में डालने वाले होते हैं।

सरकार जनविरोधी फैसलों से बाज आए और चुनाव के समय की अपनी गारंटियों को याद कर ले कि उनके बड़े और छोटे नेताओं ने किस-किस तरह के झूठे वादे प्रदेश के लोगों से किए थे। इसलिए मुख्यमंत्री सरकार की गारंटियों पर ध्यान दे और प्रदेश के लोगों को हर दिन परेशान करना बंद करे।