शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भाजपा विधायक दल की तरफ से नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद विधानसभा की ओर से उनकी नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा की ओर से जारी इस अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि प्रोटैम स्पीकर चंद्र कुमार की ओर से इसकी संस्तुति प्रदान कर दी गई है।
उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शिमला लौटने के बाद सरकार शीतकालीन सत्र की तैयारियों में जुट गई है। इसका आयोजन नए साल के पहले सप्ताह में होगा।
शीतकालीन सत्र की अवधि 3 दिन रहने की संभावना है, जिसमें पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष पद व उपाध्यक्ष का चयन होने की संभावना है, जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा।