कँवर ठाकुर (शिलाई):- नावार्ड के सौजन्य से राज्य सहकारी बैंक शाखा शिलाई ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडियारी में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, इस शिवर में स्कूल के क्षात्रों और स्कूल के अध्यापकों ने भाग लिया इस शिविर के मुख्य अतिथि के रूप मे स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल चौहान ने शिरकत की है।
राज्य सहकारी बैंक शाखा शिलाई के वित्तीय साक्षरता समन्वयक बलबीर सिंह ने शिविर में पहुंचे बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि बैंक में एकाउंट कितने प्रकार के होते हैं, एकाउंट के हर वर्ग को विस्तृत जानकारी दी गई, जैसे सेविंग एकाउंट, अबर्ती जमा खाता, फिक्स डिपाजिट ओर चालू खाता इत्यादी के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई | साथ डिजिटल बैंकिंग के बारे मे बच्चों को जानकारी दी गई कि आप डिजिटल बैंकिंग कैसे करें, बच्चों को बजट तथा लाभ तथा हानि, छोटी बचत से बड़ी बचत कैसे करें इन सभी विषयों के बारे मे विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई |
अंत मे फ्रॉड से बचने के बारे में भी जानकारी दी गई कि मूफ्त में कुछ नहीं मिलता सिर्फ धोखा मिलता है और बच्चे को अपने एटीएम कार्ड का पिन नवंबर, एटीएम कार्ड का नम्बर ओर सीवीवी कोड तथा कोई भी फ्रॉड लिंक, संदेश, अथवा ईमेल आए तो डिलीट कर देना इत्यादि के बारे मे बच्चों को जानकारी दी गई ।