ITBP SI Recruitment 2024: आईटीबीपी में एसआई हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती शुरू हुई है। इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई से ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ITBP SI Recruitment 2024: इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आईटीबीपी ने सब इंस्पेक्टर (SI) की नई भर्ती निकाली है। इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन आईटीबीपी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई 2024 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। वहीं फॉर्म सब्मिट करने और एप्लिकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2024 है।
ITBP SI Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी अनिवार्य विषय के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या हिंदी अनिवार्य विषय के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या हिंदी माध्यम और अंग्रेजी अनिवार्य विषय के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री या अंग्रेजी माध्यम और हिंदी अनिवार्य विषय के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
ITBP SI Recruitment 2024: उम्र सीमा
इसके लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 30 साल तय की गई है. इससे ज्यादा होने की स्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं सभी आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क और अन्य वर्ग बिना किसी शुल्क के इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
लंबाई और चेस्ट
आईटीबीपी की इस भर्ती में महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। इसमें हाईट और चेस्ट शामिल है।
- पुरुषों के लिए लंबाई- 170 सेमी
- महिला- 157 सेमी
- चेस्ट- पुरुषों के लिए 80-85 सेमी
- दौड़- पुरुषों को 1.6 केमी दौड़ 7.30 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं महिलाओं को 800 मीटर दौड़ 4.45 मिनट में लगानी होगी।
ऐसे करे आवेदन
- आईटीबीपी में सब-इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना है।
- यहां होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है।
- जैसे ही ये पेज ओपन होगा आपको पहले पंजीकरण करना होगा।
- फिर, अन्य डिटेल भरने के साथ आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
- आखिर में आपको शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय में टीचर्स की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 26 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई