HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

क्या border 2 मूवी मैं Diljit Dosanjh भी सामिल हैं ?

By Shubham

Verified

Published on:

Follow Us

सनी देओल ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ का ‘बॉर्डर 2’ की टीम में स्वागत किया है। इससे फिल्म को लेकर लोगों में और भी उत्साह बढ़ गया है। अब दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी सनी देओल के साथ मिलकर ‘भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म’ का हिस्सा बनेंगे।

क्या border 2 मूवी मैं Diljit Dosanjh भी सामिल हैं ?

सनी ने इंस्टाग्राम पर दिलजीत की कास्टिंग की घोषणा करते हुए एक खास वीडियो शेयर किया है।सनी ने वीडियो में लिखा, “फौजी @diljitdosanjh का #Border2 की बटालियन में स्वागत करता हूं।” इस वीडियो में सैनिकों की बहादुरी और हिम्मत को दिखाया गया है और साथ ही बताया गया है कि दिलजीत भी फिल्म में एक सैनिक का किरदार निभाएंगे।

क्या border 2 मूवी मैं Diljit Dosanjh भी सामिल हैं ?

इस वीडियो के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है।पिछले महीने सनी ने वरुण धवन का स्वागत करते हुए ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में ‘बॉर्डर’ फिल्म की पुरानी यादों को ताजा किया गया था, जिसमें सोनू निगम की आवाज में मशहूर गाना ‘संदेसे आते हैं’ सुनाई देता है। जैसे ही गाना खत्म होता है, वरुण धवन की गंभीर आवाज में डायलॉग सुनाई देता है: “दुश्मन की हर गोली से, जय हिंद बोल के टकराता हूं। जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़ के आता हूं। हिंदुस्तान का फौजी हूं मैं।”इस डायलॉग के बाद स्क्रीन पर लिखा आता है, “वरुण धवन का ‘बॉर्डर 2’ में स्वागत है।” इसके बाद वरुण ने भी यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, “फौजी वरुण धवन का ‘बॉर्डर 2’ की बटालियन में स्वागत है।

“‘बॉर्डर 2’ के लिए इस बड़ी स्टारकास्ट के साथ, फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।