HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

IRCTC Ladakh Tour Package: इस साल पूरा कर लें लद्दाख घूमने का ख्वाब आईआरसीटीसी के साथ, मात्र इतने रुपए में

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

IRCTC Ladakh Tour Package: लद्दाख के पथरीले रास्तों पर बाइक ड्राइव करने, पैंगॉग लेक के नीले पानी की खूबसूरती को करीब से निहारने का सपना लगभग हर घुमक्कड़ का होता है, लेकिन इसे पूरा कम ही लोग कर पाते हैं।

IRCTC Ladakh Tour Package: इस साल पूरा कर लें लद्दाख घूमने का ख्वाब आईआरसीटीसी के साथ, मात्र इतने रुपए में

कभी पैसों की दिक्कत, तो कभी सही तरीके से प्लानिंग न होने के चलते अगर आप भी काफी वक्त से लद्दाख जाने की प्लानिंग को टाल रहे हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए सुनहरा मौका। अप्रैल से लेकर मई तक आप कभी भी कर सकते हैं अपनी प्लानिंग। आपको सिर्फ दिन डिसाइड करना है। बाकी रहने से लेकर फ्लाइट, खाने-पीने हर एक की सुविधा इस पैकेज में मिलेगी।

पैकेज का नाम- Discover Ladakh With IRCTC- LTC approved

पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

--advertisement--

डेस्टिनेशन कवर्ड- लेह, लद्दाख

मिलेंगी यह सुविधाएं

1. आने-जाने के लिए टिकट पैकेज में मौजूद है।  

2. रुकने के लिए अच्छे होटल की सुविधा मिलेगी।

3. इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी सुविधा मिलेगी।

4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

5. घूमने के लिए व्हीकल की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 56,700 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 51,500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 50,800 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 49,500 और बिना बेड के 44,400 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप लद्दाख के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read more…….Tourism, entertainment, http://Bollywood