IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है, और इस बार कई बदलाव देखने को मिले हैं। इस सीजन में हर टीम ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को बनाए रखने पर जोर दिया है। आइए जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया है।
Delhi Capitals (DC) ने अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों – Axar Patel, Kuldeep Yadav, Tristan Stubbs, और Abhishek Porel – को रिटेन किया है। खास बात यह है कि दिल्ली ने इस बार Rishabh Pant को रिलीज कर दिया है, जिससे वह अब नीलामी में जाएंगे।
Lucknow Super Giants (LSG) ने KL Rahul को रिलीज कर दिया है और उनकी जगह Nicholas Pooran, Ravi Bishnoi, Mayank Yadav, Ayush Badoni और Mohsin Khan को टीम में बरकरार रखा है।
Gujarat Titans (GT) ने अपने पांच खिलाड़ियों – Shubman Gill, Rashid Khan, Sai Sudarshan, Rahul Tewatia, और Shahrukh Khan – को रिटेन किया है। ये सभी खिलाड़ी टीम की कोर स्ट्रेंथ का हिस्सा रहे हैं और इनके साथ गुजरात अपनी स्थिरता बनाए रखना चाहती है।
Chennai Super Kings (CSK) ने MS Dhoni को अनकैप्ड के तौर पर रखा है, और इसके अलावा Ruturaj Gaikwad, Ravindra Jadeja, Matheesha Pathirana और Shivam Dube को भी बरकरार रखा है। Ruturaj और Jadeja को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है।
Sunrisers Hyderabad (SRH) ने कुल पांच खिलाड़ियों को अपने साथ रखा है। इनमें Heinrich Klaasen, कप्तान Pat Cummins, Abhishek Sharma, Nitish Kumar Reddy, और Travis Head शामिल हैं। Klaasen को सबसे ज्यादा 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है, जिससे वह सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बने हैं।
Punjab Kings (PBKS) ने सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उन्होंने केवल Shashank Singh और Prabhsimran Singh को अपने साथ बनाए रखा है।
Royal Challengers Bangalore (RCB) ने Virat Kohli, Rajat Patidar और Yash Dayal को रिटेन किया है। Kohli को 21 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।
Rajasthan Royals (RR) ने कप्तान Sanju Samson के अलावा Yashasvi Jaiswal, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Dhruv Jurel और Sandeep Sharma को रिटेन किया है। ये सभी खिलाड़ी पिछले सीजन में टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए थे। यह बहुत लोगों को चौंकाने वाला लगा है कि उन्होंने Hetmyer को रिटेन किया पर Jos Buttlerको नहीं।
Kolkata Knight Riders (KKR) ने अपने मुख्य खिलाड़ी Shreyas Iyer को रिलीज कर दिया है, जबकि Andre Russell, Sunil Narine, Rinku Singh, Varun Chakravarthy, Harshit Rana और Ramandeep Singh को रिटेन किया है। बहुत लोगों का मानना है कोलकाता को Phil Salt को रिटेन करना चाहिए था।
Mumbai Indians (MI) ने Jasprit Bumrah, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Rohit Sharma और Tilak Varma को रिटेन किया है, जहां Bumrah को 18 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है।
इस बार नीलामी में तीन कप्तान – Shreyas Iyer, Rishabh Pant और KL Rahul – शामिल होंगे। सबसे बड़ा आश्चर्य Shreyas Iyer के साथ हुआ, जिन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाया था। लेकिन KKR ने अब उन्हें छोड़ दिया है, जिससे साफ है कि टीम नए कप्तान की तलाश में है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने भी Rishabh Pant को रिलीज़ कर दिया, संभवतः टीम के कोच बदलने के कारण। लखनऊ सुपर जायंट्स ने KL Rahul को पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के चलते छोड़ दिया है, और टीम के मालिक से मैदान पर तीखी फटकार के बाद उनकी टीम में बने रहने की संभावना कम थी।
IPL Retentions 2025 के बाद कुछ ऐसा है टीमों के purse का हाल –
Chennai Super Kings – Rs 55 crore
Mumbai Indians – Rs 45 crore
Kolkata Knight Riders – Rs 51 crore
Rajasthan Royals – Rs 41 crore
Sunrisers Hyderabad – Rs 45 crore
Gujarat Titans – Rs 69 crore
Royal Challengers Bengaluru – Rs 83 crore
Delhi Capitals – Rs 73 crore
Punjab Kings – Rs 110.5 crore
Lucknow Super Giants – Rs 69 crore