HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

IPL 2024: RCB ने शुरू की सीजन की तैयारी, कोहली का ये है अपडेट

By Alka Tiwari

Published on:

IPL-2024

Summary

IPL 2024 इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 17वें सीजन की तैयारियों को लेकर आरसीबी के प्रैक्टिस कैंप की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा अन्य खिलाड़ी पहुंचे हैं। वहीं विराट कोहली के भी जल्द कैंप से जुड़ने की उम्मीद जताई गई है। IPL ...

विस्तार से पढ़ें:

IPL 2024 इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 17वें सीजन की तैयारियों को लेकर आरसीबी के प्रैक्टिस कैंप की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा अन्य खिलाड़ी पहुंचे हैं। वहीं विराट कोहली के भी जल्द कैंप से जुड़ने की उम्मीद जताई गई है।

IPL 2024

IPL 2024 के आगामी सीजन को शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपने प्रैक्टिस कैंप की शुरुआत भी कर दी है, जिसमें टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी भी पहुंच चुके हैं। IPL 2024 की तैयारी में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी कैंप के साथ नहीं जुड़े हैं। विराट कोहली हाल में ही खत्म हुई भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेले थे। अब फैंस को ये उम्मीद है कि कोहली आईपीएल में फिर से मैदान पर वापसी करेंगे।

IPL 2024: CSK और RCB के बीच इस दिन होगा ओपनिंग मुकाबला

IPL 2024: जल्द कैंप से जुड़ सकते हैं विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के प्रैक्टिस कैंप में टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ भी पहुंच गए हैं। वहीं कोहली के कैंप से जुड़ने को लेकर बीसीसीआई के ने अपने बयान में कहा कि कोहली अगले कुछ दिन में टीम के साथ इस प्रैक्टिस कैंप में जुड़ जाएंग, जिसमें 18 मार्च तक वह इस कैंप का हिस्सा बन सकते हैं।

कोहली हर साल होने वाले आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में पहुंच सकते हैं। आरसीबी को अपना पहला मुकाबला आगामी सीजन में गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 मार्च को चेपॉक के स्टेडियम में खेलना है। आरसीबी के इस कैंप में भारतीय क्रिकेट के अधिकांश घरेलू क्रिकेट भी पहुंच चुके हैं।

IPL 2024: डु प्लेसिस ने की कोच एंडी फ्लावर की तारीफ

RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम के नए कोच एंडी फ्लावर की तारीफ करते हुए कहा है कि फ्लावर एक शानदार कोच है और टीम खुशकिस्मत है कि वे हमारे साथ है। वहीं फ्लावर ने भी आगामी सीजन से पहले आरसीबी बोल्ड डायरीज में बात करते हुए कहा कि हम टीम के साथ एक नया चैप्टर लिखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हम इसको लेकर काफी रोमांचित भी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RCB के लिए IPL का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था जिसमें वह प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने से काफी करीब से चूक गए थे, टीम को 14 लीग मैचों में से 7 में जीत जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा था। RCB आगामी सीजन को लेकर जारी पहले फेज के शेड्यूल में कुल 5 मुकाबले खेलेगी, जिसमें 22 मार्च को CSK के साथ खेलने के बाद उसे 25 मार्च को पंजाब किंग्स, 29 मार्च को KKR, 2 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स और 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इसमें से आरसीबी 3 मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।