IPL 2024 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जा रहा है. आपको बता दें कि टॉस पंजाब किंग्स ने जीता है. पंजाब किंग्स टीम के कप्तान शिखर धवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
IPL 2024 – 454 दिनों के बाद मैदान पर लौटे पंत
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यानी दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मैच में सभी की नजरें 454 दिनों के बाद मैदान पर लौट रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर हैं.
IPL 2024: PBKS vs DC पढ़ें किसका पलड़ा है भारी
पंजाब किंग्स की टीमें 32 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं
दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे पंत ने क्रिकेट के लिए अपने जुनून के दम पर समय से पहले रिकवरी कर ली है. उन्हें बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर खेलने की अनुमति मिल गई है. IPL में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें 32 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान दोनों ने 16-16 मैच जीते हैं.
IPL 2024- अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है दोनों टीमें
IPL 2024- पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. पंजाब किंग्स सिर्फ एक ही बार फाइनल में पहुंची है, जब 2014 में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था. इसके बाद 2019 से 2022 तक टीम लगातार चार सीजन में छठे स्थान पर रही और 2023 में आठवें स्थान पर खिसक गई. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स भी साल 2020 के आईपीएल सीजन के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे मुंबई इंडियंस ने हरा दिया था.