HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

IPL 2024: KKR को 20 करोड़ और SRH को मिले 13 करोड़

By Alka Tiwari

Published on:

Summary

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को नया चैंपियन मिल चुका है। 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। वेंकटेश अय्यर ने 11वां ओवर डाल रहे शाहबाज अहमद की तीसरी बॉल पर एक रन लेकर टीम को जीत ...

विस्तार से पढ़ें:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को नया चैंपियन मिल चुका है। 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। वेंकटेश अय्यर ने 11वां ओवर डाल रहे शाहबाज अहमद की तीसरी बॉल पर एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई।

IPL 2024: KKR को 20 करोड़ और SRH को मिले 13 करोड़

KKR को मिले 20 करोड़

खिताब जीतने पर KKR को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली। रनर-अप SRH ने 13 करोड़ रुपए जीते। तीसरे स्थान पर रही राजस्थान रॉयल्स को 7 और चौथे नंबर की टीम रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु को 6.50 करोड़ रुपए मिले।

KKR Vs SRH: आज खेला जाएगा पहला क्वालीफायर, जानें किसका पलड़ा है भारी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

9 में से 6 व्यक्तिगत अवॉर्ड कोलकाता और हैदराबाद के नाम

IPL फाइनल खेलने वाली कोलकाता और हैदराबाद के प्लेयर्स ने 9 में से 6 व्यक्तिगत अवॉर्ड जीते। सबसे ज्यादा 2 अवॉर्ड सुनील नरेन को मिले। विराट कोहली को ऑरेंज कैप, हर्षल पटेल को पर्पल कैप मिली, जबकि नरेन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।

फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, गेमचेंजर ऑफ द ईयर, सबसे ज्यादा चौके और मैक्सिमम सिक्सेस अवॉर्ड आदि भी दिए गए।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।