Delhi Capitals को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। IPL 2024 में Delhi Capitals से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। उन्हें पिछले साल Delhi Capitals ने साइन किया था। हालांकि, शुक्रवार को चोट के कारण वह आईपीएल के 17वें सीजन से बाहर हो गए। कैपिटल्स ने एनगिडी की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को शामिल किया है।
Delhi Capitals में एनगिडी की जगह आए फ्रेजर-मैकगर्क
एनगिडी इस साल की शुरुआत में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही टखने की चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 14 मैच खेले हैं और 25 विकेट लिए हैं। 10 रन देकर चार विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। वह इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
IPL 2024: RCB ने शुरू की सीजन की तैयारी, कोहली का ये है अपडेट
Delhi Capitals के लिए फ्रेजर मददगार हो सकते हैं
वहीं, जेक फ्रेजर ने आईपीएल तो नहीं खेला है, लेकिन उन्हें 37 टी20 खेलने का अनुभव है। इसमें वह 133.54 के स्ट्राइक रेट से 645 रन बना चुके हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है। फ्रेजर Delhi Capitals के लिए स्पिन ट्रैक पर मददगार साबित हो सकते हैं।
इससे पहले Delhi Capitals को तब बड़ा झटका लगा था, जब स्टार इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। वह हाल ही में इंग्लैंड के भारत दौरे पर आने के बाद वापस घर लौट गए थे। उनकी दादी का निधन हो गया था और वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। Delhi Capitals ने अभी तक ब्रूक के रिप्लेसमेंट के नाम का एलान नहीं किया है।
लुंगी एनगिडी की भरपाई करना होगा मुश्किल
दिल्ली कैपिटल्स की टीम वैसे तो ऋषभ पंत की वापसी से काफी मजबूत नजर आती है, लेकिन फिर भी टीम को लुंगी एंगिडी की कमी जरूर खेलेगी। वे अपनी तेज गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाज को डराने और खौफ पैदा करने का काम करते रहे हैं। लेकिन इस बार उनकी पेस बॉलिंग दिखाई नहीं देगी। अब उनकी भरपाई टीम कैसे करेगी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।