IPL 2024: सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खूब चौके-छक्के जड़े. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रनों का स्कोर बनाया.
SRH के बल्लेबाजों ने 19 चौके और 22 छक्के जड़े. इसके जवाब में RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रनों का स्कोर बनाया. RCB के बल्लेबाजों ने 24 चौके और 16 छक्के लगाए.
T20 World Cup: ऐसी ही रही परफॉर्मेंस तो क्या कट जाएगा हार्दिक पांड्या का पत्ता!
IPL 2024: दिनेश कार्तिक ने लगाया सीजन का सबसे लंबा छक्का
1- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने IPL 2024 सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 108 मीटर लंबा छक्का जड़ा. लेकिन क्या आप जानते हैं इस IPL 2024 सीजन सबसे लंबे छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन-कौन हैं?
2- लखनऊ सुपर जाएंट्स के निकोलस पूरन और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 106 मीटर लंबा छक्का जड़ा. इस तरह दोनों बल्लेबाज संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
3- वहीं, इसके बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन का नंबर है. ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 103 मीटर लंबा छक्का लगाया था.
4- जबकि KKR के बल्लेबाज आंन्द्रे रसेल ने 102 मीटर लंबा छक्का जड़ा है. इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 102 मीटर लंबा सिक्स लगाया था.
5- वहीं, इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का नंबर है. अभिषेक पोरेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 100 मीटर लंबा छक्का लगाया था.
IPL 2024 SRH VS RCB: कार्तिक की शानदार पारी के बावजूद RCB को मिली हार
लेकिन अब दिनेश कार्तिक ने इन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. अब इस सीजन सबसे लंबा छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दिनेश कार्तिक टॉप पर पहुंच गए हैं. बताते चलें कि SRH के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 7 छक्के जड़े, लेकिन इस शानदार पारी के बावजूद RCB को हार का सामना करना पड़ा.