एक साल से शिकायत के बाबजूद भी अब तक नहीं हो पाया समस्या का निदान
कँवर ठाकुर (शिलाई):- जलशक्ति उपमंडल कफोटा के अंतर्गत आने वाले गांव थाणा में एक वर्ष से चल रही पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सम्बन्धित विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका है।
थाणा गांव के ग्रामीणों में मित्रा देवी, जिमोली देवी, भावना शर्मा, ममता देवी, रुक्मी देवी, अनिल कुमार, नाथू राम, जालम सिंह, मामराज व अन्यों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्रेविटी सप्लाई एक साल से बंद है तथा उठाऊ पेयजल योजना में चौथे दिन पेयजल आ रहा है पेयजल इतना कम आता है कि पीने की पूर्ति नही हो पाती है, कपड़े, वर्तन, मवेशियों व पशुओं के लिए ग्रामीणों को दर दर भटकना पड़ रहा है
विभाग व कर्मचारियों को समस्या का समाधान के लिए कई बार कहा गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है इसलिए ग्रामीणों ने रोष में आकर रैली निकाली है तथा सम्बन्धित विभाग का पुतला फूंका है यदि विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों ने समस्या का समाधान न किया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान श्याम चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना गांव में पेयजल किल्लत बनी हुई है इसलिए वह ग्रामं सभा मे सम्बन्धित विभाग को पेयजल आपूर्ति के लिए प्रस्ताव डालेंगे, उनका पूर्ण समर्थन ग्रामीणों के साथ है।